देवरिया में बिजली गिरने से किसान सहित दो की मौत
देवरिया,10सितंंबर: देवरिया में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी।लार थानाक्षेत्र के नरियांव व नैनी गांव के रहने वाले हैं मृतक।एक खेत में पशुओं को चरा रहा था जबकि दूसरी महिला खेत में सोहनी कर रही थी।पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

जानकारी के मुताबिक, लार थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी रमाकांत यादव 60 घर पर ही रहकर खेती व पशुपालन का काम करते हैं। दोपहर में गांव के बाहर खेत में पशुओं को चराने गए थे। इसी बीच तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठ गए। तभी उनके ऊपर बिजली गिर गई, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी।
Gorakhpur News: गोरखपुर शहर में विकास कार्यों को मिलेगी गति,शासन ने जारी की पहली किस्त
दूसरी घटना थाना क्षेत्र के नरियांव गांव की है।गांव की भगनी देवी 65 पत्नी स्व. हरिकिशुन पाल अपने खेत में सोहनी करने गई थीं, तभी बारिश के समय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही उनके बेटे सुरेंद्र पाल व जितेंद्र पाल सहित बेटी मौके पर पहुंच गयी।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पड़री बाजार में बारिश के बीच बिजली गिरने से घरों में दरार पड़ गई। वहीं कई घरों में लगे इन्वर्टर व पंखे जल गए। शुक्रवार को बिजली गिरने से पड़री पांडेय गांव के शिक्षक रामानंद प्रसाद के घर का बर्जा टूट गया तथा इन्वर्टर एवं पंखा जल गए।