Weather Updates: दिल्ली-NCR में बरसे बादल, 5 दिनों के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
नई दिल्ली, 17 जून। शुक्रवार को भी दिल्ली में बारिश हुई है, हालांकि आज सुबह हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर में लोगों को ऑफिस जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली है। यह लगातार दूसरा दिन है जब शहर में सुबह -सुबह बादल बरसे हैं। आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस पूरे हफ्ते दिल्ली-एनसीआर में आंधी-पानी की आशंका व्यक्त की है।

बारिश का दौर अगले पांच दिनों तक चलने वाला है
विभाग का कहना है कि "पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के कारण पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में जोरदार बारिश की आशंका है, जिसका असर आसपास के मैदानी इलाकों जैसे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ ,दिल्ली, और उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा जिससे भारी बारिश होगी, बारिश का दौर अगले पांच दिनों तक चलने वाला है। इसी के साथ ही उसनेअगले 5 दिनों के दौरान राजस्थान में छिटपुट बारिश होने की भी आशंका को व्यक्त किया है।"

अब दिल्ली का पारा चढ़ेगा नहीं
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में अब प्री-मानसून गतिविधियां भी प्रारंभ हो गई हैं, दिल्ली में मानसून की एंट्री कभी भी हो सकती है। फिलहाल अब दिल्ली का पारा चढ़ेगा नहीं और मौसम सुहाना ही बना रहेगा।

भारी बारिश की चेतावनी
वहीं दूसरी और से मानसून के कारण मुंबई, गोवा, कोंकण , तमिलनाडु, कर्नाटक,असम, मेघालय, सिक्किम में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
|
भारी बारिश की आशंका को व्यक्त किया है
जबकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने भी आज महाराष्ट्र, कोंकण क्षेत्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश , पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, केरल के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा और दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात , दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र में भारी बारिश की आशंका को व्यक्त किया है।