Weather Updates: दिल्ली-NCR पर इंद्र देवता मेहरबान, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
नई दिल्ली, 05 जुलाई। इस वक्त पूरे देश में मानसून की बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज से लेकर अगले कई दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है। उसका कहना है कि 5 जुलाई से लेकर 8 जुलाई तक दिल्ली में जोरदार बारिश के आसार हैं, जिससे उमस और तपन में कमी आएगी। विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान इस पूरे हफ्ते 34 डिग्री के आस-पास ही बना रहेगा।

भारी बारिश का अलर्ट जारी
तो वहीं महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका बनी हुई है, विभाग ने यहां पर अलर्ट जारी किया हुआ है। तो वहीं उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान और गुजरात में भी दो दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Weather Updates: भारी बारिश की गिरफ्त में मुंबई, कई जगहों पर जलजमाव, आज भी Orange Alert

अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना
जबकि ओडिशा के कई हिस्सों में अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। विभाग का कहना है कि एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश और पड़ोस के ऊपर बना हुआ है इसलिए मौसम विभाग ने आज के लिए 24 जिलों के लिए ' Yellow Alert और अगले 24 घंटों के लिए आठ जिलों में orange alert जारी किया है। तो वहीं मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश की 15 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है और अलर्ट जारी किया है।

कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है
जबकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण पूर्व राजस्थान, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कुछ हिस्से में हल्की बारिश संभव
तो वहीं तेलंगाना, मणिपुर, मिजोरम,त्रिपुरा ,उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली-एनसीआर,पंजाब, हरियाणा, पश्चिम राजस्थान, आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और तमिलनाडु के कुछ हिस्से में हल्की बारिश संभव है।