Weather: दिल्ली में आज भी बरसेंगे बादल, भारी बारिश का अलर्ट जारी
नई दिल्ली, 01 जुलाई। आखिरकार दिल्लीवासियों का इंतजार गुरुवार को खत्म हुआ, कल यहां पर मानसून की पहली बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज भी दिल्ली में जमकर बादल बरसने वाले हैं। इसलिए उसने यहां पर अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग ने यहां पर अगले दस दिनों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है। लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण दिल्ली में कई जगहों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जोरदार बारिश
जबकि मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने कहा है कि आज से लेकर अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम , उत्तर प्रदेश , दक्षिण गुजरात, तटीय महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में आज हल्की बारिश हो सकती है तो वहीं बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, लक्षद्वीप, तेलंगाना, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जोरदार बारिश हो सकती है।
Maharashtra Weather: मुंबई में आज फिर होगी भारी बारिश, कई जिलों में Orange Alert, जानिए IMD अपडेट

जोरदार बारिश के आसार
तो वहीं अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। जबकि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश के आसार हैं।

महाराष्ट्र में Orange Alert जारी
जबकि महाराष्ट्र में भी इस वक्त जोरों की बारिश हो रही है और इस कारण यहां के कई जिलों में Orange Alert जारी है। मुंबई, रायगढ़, ठाणे, रत्नागिरी, नागपुर समेत कई जिलों में आज भारी बारिश की आशंका हैं इसलिए विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है।

जमकर बादल बरस रहे हैं
विभाग का कहना है कि मुंबई में पश्चिमी तट पर एक एक चक्रवाती परिसंचरण एक्टिव है, जिसके कारण इस वक्त यहां जमकर बादल बरस रहे हैं।