Delhi Water Supply: दिल्ली के 14 इलाकों में दो दिन तक नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने जारी की सूचना
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में दो दिन यानी कल और परसों (8 और 9 मार्च) दो दिन पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक 14 जगहों पर पानी की आपूर्ति नहीं होगी। दो दिनों तक पानी की समस्या से दिल्ली के लोगों को जूझना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड ने इस दौरान पानी के टैंकर उपलब्ध कराने की बात भी कही है। इसके लिए फोन नंबर भी जारी किए गए हैं।

दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि 8 मार्च की शाम और 9 मार्च की सुबह बवाना, सुल्तानपुर डबास, पूठ खुर्द, बरवाला, माजरा डबास, चांदपुर, वार्ड 35 कंझावला के तहत क्षेत्र, वार्ड 36 रानी खेरा और आसपास के इलाकों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। बोर्ड ने इसके पीछे बवाना यूजीआर से केरला बदर तक मुख्य 100 मिमी पानी में एक दूसरे से जुड़ने के कारण आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली का होगा अपना अलग शिक्षा बोर्ड
Water supply will be affected on the evening of 8th March & morning of 9th March in villages of Bawana, Sultanpur Dabas, Pooth Khurd, Barwala, Majra Dabas, Chandpur, area under ward 35 Kanjhawala, ward 36 Rani Khera & adjoining areas: Delhi Jal Board (1/2) pic.twitter.com/VWPEfaygdU
— ANI (@ANI) March 7, 2021
वहीं दूसरी ओर 8 मार्च से 9 मार्च तक रविंदर रंग शाला, CRPC कॉम्प्लेक्स, पुलिस वायरलेस, ओल्ड राजिंदर नगर, सर गंगा राम अस्पताल, WEA क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित होगी। इसके साथ ही जल बोर्ड ने वॉटर टैंक के लिए नंबर भी जारी किए हैं। 1800117118, 23527679, 23634469 (सेंट्रल कंट्रोल रूम) , 27700231, 27700789, (होलांबी), 25281197, 28542057 (पश्चिम विहार) के लोग इन नंबर्स पर फोन कर पानी के टैंकर्स मंगवा सकते हैं।