दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO, हिरण को निगलने वाला था अजगर, जान‍िए क्या हुआ फिर?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय'। ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी। इसी कहावत को साकार करता एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो अजगर के हिरण पर हमला हमले का है। सड़क पर ए​क विशालकाय अजगर हिरण पर हमला कर उसे अपने शरीर से जकड़ लेता है। हिरण, विशालकाय अजगर के आगे बेबस और लाचार होकर पड़ा रहता है। अजगर इस बात से निश्चिंत हो जाता है कि अब उसका ​शिकार कहीं नहीं जा सकता, लेकिन ​हिरण के लिए कार सवार मसीहा बनकर आता है और उसे मौत के मुंह से बचा लेता है।

शख्स ने कैसे बचाई अजगर से हिरण की जान ?

शख्स ने कैसे बचाई अजगर से हिरण की जान ?

ये वीडियो ट्विटर पर विनीत बशिष्ट नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। हालांकि, ये वीडियो कहां का है, इसके बारे में जानकारी नहीं है। यूजर ने इस वीडियो को ट्विटर पर भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी प्रवीण कासवान को भी टैग किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए पूछा है, What do you think? The man was right or wrong?। विनीत उस शख्स के बारे में सवाल पूछ रहे हैं, जिसने अजगर से हिरण की जान बचाई। दरअसल, सड़क पर हिरण को अजगर के चंगुल में देख शख्स उसे बचाने पहुंचता है। उसे पेड़ की एक लड़की की डाल तोड़कर उससे अजगर के शरीर पर वार करता है। कई बार वार के बाद आखिरकार अजगर को अपना शिकार छोड़कर भागना पड़ता है।

कार में बैठे शख्स ने बनाया वीडियो

कार में बैठे शख्स ने बनाया वीडियो

घटना का वीडियो वहीं पर खड़ी एक कार के अंदर बैठे शख्स ने बनाया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विशालकाय अजगर हिरण को अपने चंगुल में लिए है। एक शख्स उसे पेड़ की लड़की से हटाने की कोशिश करता है, फिर अजगर के शरीर पर वार करता है। आखिरकार अजगर अपने शिकार को छोड़ने पर मजबूर हो जाता है और वह झाड़ियों की ओर भाग जाता है। इधर, अजगर के चंगुल से मुक्त होते ही हिरण भी जंगल की तरफ भाग निकलता है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

अजगर ने मोर को बनाया निवाला

अजगर ने मोर को बनाया निवाला

बता दें, लॉकडाउन की दौरान जब इंसान घरों में कैद है, तब जानवरों के सड़कों पर खुली हवा में निकलने के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों सामने आए ऐसे कई वीडियो इसकी तस्दीक करते हैं। बीते दिनों हरियाणा के यमुनानगर का एक वीडियो सामने आया। शिव मंदिर के पास एक विशालकाय अजगर ने एक मोर को अपना शिकार बना लिया। शोर सुनकर एक किसान उस तरह दौड़ा। उसे देख किसान ने अन्य लोगों को आवाज दी, तब गांव वाले लाठी-डंडे लेकर दौड़े। उन्होंने अजगर को भगाने की कोशिश की, लेकिन अजगर ने मोर को नहीं छोड़ा। वो अजगर मोर को निगलता चला गया। फिर झाड़ियाें में छिप गया।

हरियाणा में 15 फीट लंबे अजगर ने निगला मोर, कोई नहीं बचा सका, वो देखते-देखते खा गया उसेहरियाणा में 15 फीट लंबे अजगर ने निगला मोर, कोई नहीं बचा सका, वो देखते-देखते खा गया उसे

Comments
English summary
watch man saves deer life from python viral video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X