दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Delhi-NCR की हवा हुई प्रदूषित, इन चीजों पर लग सकती है पाबंदी

Google Oneindia News

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi-NCR) में दीवाली करीब आने के साथ ही प्रदूषण का स्तर काफी खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है। प्रदूषण का स्तर दिल्ली-एनसीआर में काफी बढ़ गया है। ओखला क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर इस कदर बढ़ गया है कि हवा में धुंध नजर आ रही है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्रालय ने फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज की बुधवार को आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक स्टेज-2 ग्रेडेड रिस्पॉस एक्शन प्लान को लागू करने को लेकर की गई। जीएआरपी की स्टेज-2 के तहत सड़कों की मैकेनिकल सफाई की जाती है, जिन होटल में कोयले का इस्तेमाल करके खाना बनता है उसे बंद कर दिया जाता है, डीजल से चलने वाले जेनरेटर पर भी रोक लगा दी जाती है। प्राइवेट वाहनों पर पार्किंग का शुल्क बढ़ा दिया जाता है। साथ ही बस और मेट्रो ट्रेन के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाता है।

Recommended Video

Defence Expo 2022: Gujarat में Defence Expo में शामिल हुए Rajnath Singh | वनइंडिया हिंदी *Shorts
delhi-ncr

<strong>इसे भी पढ़ें- बिना टिकट यात्रा कर रहे रेलवे पुलिस के जवान का TTE ने किया फाइन तो बेल्ट से पीटा, Viral हुआ बिहार का वीडियो</strong>इसे भी पढ़ें- बिना टिकट यात्रा कर रहे रेलवे पुलिस के जवान का TTE ने किया फाइन तो बेल्ट से पीटा, Viral हुआ बिहार का वीडियो

क्या है GRAP
जीआरएपी के तहत प्रदूषण पर नियंत्रण हासिल करने के लिए सख्त पाबंदियां लगाई जाती हैं, आपातकाल जैसे कदम उठाए जाते हैं जिससे कि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके। इसमे अलग-अलग चरण में अलग-अलग कदम उठाए जाते हैं। यह मुख्य रूप से चार चरण में बंटा हुआ है। यह चारों चरण प्रदूषण के स्तर के और हवा में प्रदूषण कितना है उसके आधार पर तय किया जाता है। अगर निश्चित मात्रा से अधिक वायु में प्रदूषण आता है तो उसके लिहाज से अलग-अलग स्टेज की पाबंदियां लगाई जाती है।

जनवरी 2017 में जीआरएपी को लेकर पर्यावरण मंत्रालय, फॉरेस्ट एवं क्लाइमेट चेंज ने नोटिफिकेशन जारी किया था। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने नवंबर 2016 में अपनी रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद केंद्र ने जीआरएपी का नोटिफिकेशन जारी किया था। पर्यावरण प्रदूषण प्राधिकरण को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि वह जीआरएपी को एनसीआर में लागू करे। लेकिन जब इस प्राधिकरण को खत्म कर दिया गया तो जीआरएपी को कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट 2021 से लागू कर रहा है।

Comments
English summary
Pollution level surge in Delhi-NCR stage 2 of GRAP likely to impose.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X