दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PM मोदी ने किया गरवी गुजरात भवन का उद्घाटन, बोले- हम एक और सिद्धि के लिए एकत्रित हुए हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में 'गरवी गुजरात भवन' का उद्घाटन किया। 131 करोड़ रुपए की लागत से यह खूबसूरत भवन दिल्ली के अकबर रोड पर बनाया गया है। इस भवन के निर्माण का फैसला 2014 में नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद लिया गया था। इसे बनने में कई साल लगे। आज इसके उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर प्रधानमंत्री के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद मोदी ने गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए कहा, ''मुझे खुशी है कि भगवान सिद्धीविनायक के जन्मोत्सव पर पर हम एक और सिद्धि के लिए एकत्रित हुए हैं। मैं कई वर्षों के बाद आप में से कुछ लोगों को देख रहा हूँ। मुझे खुशी है कि यह मौका मिला, क्योंकि मैं आप सभी से मिल पा रहा हूं।''

कांग्रेस कार्यालय के पास ही बना यह भवन

कांग्रेस कार्यालय के पास ही बना यह भवन

बता दें कि, 'गरवी गुजरात भवन' को गुजरात के मंत्रियों, विधायकों, सांसदों एवं अन्य उच्चाधिकारियों के निवास के लिए बनाया गया है। भाजपा सरकार ने इसे कांग्रेस कार्यालय के पास ही बनवाया है। यह उसके सामने से नजर आता है।

भवन में 19 सुइट रूम और योगा सेंटर भी

भवन में 19 सुइट रूम और योगा सेंटर भी

इस भवन में 19 सुइट रूम, 59 अन्य कमरे, कॉन्फ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी, योगा सेंटर, रेस्तरां, डाइनिंग हॉल और व्यायामशाला भी हैं। उद्घाटन के समय यहां गुजरात की कला और संस्कृति के संवर्धन के लिए विज्ञान भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया।

इसके लिए 7066 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई

इसके लिए 7066 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की गई

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के मुताबिक, इस नई इमारत का निर्माण नागरिकों की बढ़ती जरूरतों और मूल्यह्रास को पूरा करने के लिए किया गया है। केंद्र सरकार ने भवन के निर्माण के लिए 7066 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की, जिसका मूल्य राज्य सरकार द्वारा भुगतान किया गया था। आज राज्य सरकार के स्वामित्व वाली एक नई इमारत का निर्माण इन शानदार अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ किया गया है।

उद्घाटन पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

उद्घाटन पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

गुजरात भवन के उद्घाटन पर, राज्य की सांस्कृतिक विरासत की झलक के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। जिसमें केंद्र सरकार के मंत्री, गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक सहित कई गणमान्य व्यक्ति शरीक हुए हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भवन में घूम-घूमकर जायजा लिया।

आमजन एक भी कमरा बुक नहीं करा पाएगा

आमजन एक भी कमरा बुक नहीं करा पाएगा

अधिकारियों ने बताया कि इस भवन में आमजन एक भी कमरा बुक नहीं करा पाएगा। हो सकता है बाद में ऐसा हो पाए। मगर, तब भी आमजन को इसमें ठहरने के लिए बड़ी रकम खर्च करनी होगी।

यह भी पढ़ें: बारिश से कृषि की आई बहार, 80 लाख हेक्टेयर भूमि पर हुई बुवाई, इन फसलों पर ज्यादा जोरयह भी पढ़ें: बारिश से कृषि की आई बहार, 80 लाख हेक्टेयर भूमि पर हुई बुवाई, इन फसलों पर ज्यादा जोर

Comments
English summary
Photos: PM Modi inaugurates Garvi Gujarat Bhawan at Delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X