दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नैंसी हत्याकांड: हत्या में इस्तेमाल गाड़ी और पिस्टल UP से हुई बरामद, पूछताछ में साहिल ने किए कई और खुलासे

Google Oneindia News

दिल्ली। नैंसी शर्मा हत्याकांड में लगातार नई-नई जानकारियां सामने आ रही है। नैंसी शर्मा की हत्या का पर्दाफाश करने के बाद अब पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी और अवैध पिस्टल को भी बरामद करने का दावा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने आरोपी पति साहिल और उसके दो साथी से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल गाड़ी और पिस्तौल को बरामद कर लिया। वहीं, एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि पुलिस अब नैंसी का मोबाइल फोन को तलाश करने में जुटी है।

ये भी पढ़ां:- नैंसी हत्याकांड: सहेलियों ने ऐसे उठाया था पति के राज से पर्दा, जिसे सुनकर उड़ गए थे सभी के होशये भी पढ़ां:- नैंसी हत्याकांड: सहेलियों ने ऐसे उठाया था पति के राज से पर्दा, जिसे सुनकर उड़ गए थे सभी के होश

Recommended Video

Nancy Murder Mystery Panipat | Delhi Bussinesman Wife Nancy Murder Story | वनइंडिया हिंदी
यूपी से बरामद हुई कार और अवैध पिस्टल

यूपी से बरामद हुई कार और अवैध पिस्टल

पश्चिमी दिल्ली के एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा ने बताया कि गाड़ी और हथियार को जनकपुरी की पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर यूपी के मुजफ्फरनगर से बरामद किया। बता दें कि जिस अवैध पिस्टल से नैंसी की हत्या हुई थी, वह उसी की थी। यह अवैध पिस्टल नैंसी के किसी दोस्त ने उसे तोहफे में दी थी। नैंसी की हत्या में साहिल ने उसी पिस्टल का इस्तेमाल किया था। इस बीच नैंसी की दो नई तस्वीरे सामने आई हैं, जिसमें वो अपने हाथों में पिस्तौल थामे दिख रही है। पुलिस ने दावा किया कि नैंसी अवैध तरीक़े से अपने पास पिस्तौल रखती थी। फिलहाल पुलिस उस शख्स के बारे में पता लगाने में जुट गई है, जिसने नैंसी को यह पिस्टल दी थी।

साहिल ने नैंसी से कहा-खतरा हो सकता है, इसलिए पिस्टल भी ले लेना

साहिल ने नैंसी से कहा-खतरा हो सकता है, इसलिए पिस्टल भी ले लेना

एनबीटी की खबर के मुताबिक, 11 नवबंर को साहिल ने नैंसी को बताया कि वह पानीपत में बड़ी पेमेंट लेने जा रहा है। उसने नैंसी से कहा, वह भी साथ चले, क्योंकि वहां खतरा हो सकता है, इसलिए पिस्टल भी ले लेना। नैंसी साहिल के साथ कार में बैठ गई। कार को साहिल का कर्मचारी शुभम चला रहा था और उसके साथ ही फ्रंट सीट पर बादल बैठा था। नैंसी और साहिल कार की पिछली सीट पर बैठ गए। पानीपत जाते हुए रास्ते में नैंसी के सामने ही साहिल ने पिस्टल में दो गोलियां भरीं। उस वक्त नैंसी को जरा भी एहसास नहीं था कि उसी की मौत का सामान तैयार किया जा रहा है। यह सब आरोपियों से पुलिस की पूछताछ में सामने आया है।

साहिल के सामने जान की भीख भी मांगी

साहिल के सामने जान की भीख भी मांगी

पानीपत जाते-जाते रात हो गई। साहिल ने बाथरूम जाने के लिए कार साइड में रुकवा ली। इससे पहले की नैंसी कुछ समझ पाती, शुभम और बादल ने नैंसी को पकड़ लिया और साहिल ने नैंसी के सिर पर सटाकर गोली चला दी, लेकिन गोली नहीं चली। हड़बड़ाहट में पिस्टल नीचे गिर गई और उसमें से गोली भी निकल गई। नैंसी समझ गई कि उसका पति उसे मारने जा रहा है। उसने अपनी जान बचाने के लिए साहिल के सामने जान की भीख मांगते हुए गिड़गिड़ाई, लेकिन साहिल ने उसे नहीं छोड़ा। साहिल ने नीचे गिरी गोली उठाई। उसे पिस्टल में लोड किया और फिर से नैंसी के सिर पर सटाकर गोली चला दी। इस बार गोली चल गई और नैंसी के सिर के आरपार हो गई। यह सभी बातें नैंसी शर्मा हत्याकांड की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताई हैं। फिलहाल पुलिस ने बताया है कि तीनों आरोपियों को दो दिन की रिमांड पर लिया गया था।

नैंसी के फोन में आपत्तिजनक फोटो भी मिले

नैंसी के फोन में आपत्तिजनक फोटो भी मिले

पूछताछ में साहिल ने पुलिस को बताया कि शादी से पहले दो साल तक वह नैंसी के साथ सहमति संबंध में रहा। इस दौरान नैंसी ने उसे अपने दोस्तों के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन वह लगातार फोन पर बातें करती रहती थी। एक बार साहिल के हाथ उसका फोन लग गया जिसमें उसने नैंसी के कई आपत्तिजनक फोटो देखे। उसे लगा कि नैंसी उसके साथ विश्वासघात कर रही है। साहिल का शक गहराता चला गया। नैंसी के घर से कई दिन तक गायब रहने से भी साहिल के शक को बल मिलता था। नैंसी अक्सर साहिल से रुपये मांगने लगी। खर्च बढ़ा, लेकिन आमदनी कम होती चली गई। वहीं, नैंसी के सास-ससुर ने उसपर आरोप लगाए हैं कि वो रोज ड्रग्‍स लेती थी और रोजाना करीब 15 से 20 हजार रुपए इसपर खर्च कर देती थी। उन्‍होंने आरोप लगाया कि नैंसी ने सिर्फ ऐशो-आराम के लिए साहिल से शादी की थी।

तीन साल पहले हुई थी साहिल से दोस्ती

तीन साल पहले हुई थी साहिल से दोस्ती

दिल्ली सागर पुरी निवासी संजय शर्मा ने बताया कि उनकी तीन बेटे-बेटियों में नैंसी सबसे बड़ी थी। रिद्घिमा छोटी बहन व दीवान शर्मा छोटा भाई है। पिता संजय शर्मा का अपना काम है। तीन साल पहले नैंसी की दोस्ती जनकपुरी निवासी साहिल चोपड़ा पुत्र अश्वनी चोपड़ा के साथ हुई थी। अश्वनी चोपड़ा का दिल्ली में कार सेल एंड परचेज का काम है। दो साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 27 मार्च, 2019 को दोनों ने मंदिर में शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ महीने बाद दोनों में अनबन होने लगी थी।

ये भी पढ़ें:- नैंसी हत्याकांड: तोहफे में मिली अवैध पिस्टल से हुई थी हत्या, 15 दिन बाद पानीपत में इस हाल में मिलीये भी पढ़ें:- नैंसी हत्याकांड: तोहफे में मिली अवैध पिस्टल से हुई थी हत्या, 15 दिन बाद पानीपत में इस हाल में मिली

Comments
English summary
Nancy murder case: weapon and vehicle used in murder recovered by delhi police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X