दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नैंसी हत्याकांड: तोहफे में मिली अवैध पिस्टल से हुई थी हत्या, 15 दिन बाद पानीपत में इस हाल में मिली

Google Oneindia News

Recommended Video

Nancy Murder Mystery Panipat | Delhi Bussinesman Wife Nancy Murder Story | वनइंडिया हिंदी

दिल्ली। तीन साल से चल रही एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हुआ है, जिसे सुनकर लोगों के भी होश उड़ गए। दरअसल, पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी थाना क्षेत्र से 10 नवंबर को नैंसी शर्मा लापता हो गई थी। नैंसी शर्मा का शव पुलिस ने पानीपत के रिफाइनरी के पास झाड़ियों से बरामद किया था। नैंसी की हत्या के आरोप में पुलिस गुरुवार को उसके पति साहिल व उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पूछताछ में साहिल ने जो खुलासा किया है वह चौंकाने वाला है।

ये भी पढ़ें:- भाई से बोली थी नैंसी, 'दो दिन बात ना हो तो समझना मैं मर गई', 15 दिन बाद पानीपत में इस हाल में मिलीये भी पढ़ें:- भाई से बोली थी नैंसी, 'दो दिन बात ना हो तो समझना मैं मर गई', 15 दिन बाद पानीपत में इस हाल में मिली

नैंसी को दी थी अवैध पिस्ट तोहफे में

नैंसी को दी थी अवैध पिस्ट तोहफे में

पुलिस पूछताछ में साहिला ने बताया कि नैंसी की हत्या उसी की पिस्टल से की थी। यह अवैध पिस्टल नैंसी के किसी दोस्त ने उसे तोहफे में दी थी। नैंसी की हत्या में साहिल ने उसी पिस्टल का इस्तेमाल किया था। नैंसी की हत्या करने के बाद साहिल पुलिस को गुमराह करता रहा। 23 नवंबर को आरोपी ने मियांवाली नगर थाने में नैंसी के गायब होने की शिकायत देकर बताया था कि नैंसी कार से उतरकर कहीं चली गई थी। लेकिन 25 नवंबर को नैंसी के पिता ने जब शिकायत कर साहिल पर ही शक जताया तो पुलिस ने हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाकर नैंसी की लाश गांव ददलाना, पानीपत से बरामद कर ली।

तीन साल पहले हुई थी साहिल से दोस्ती

तीन साल पहले हुई थी साहिल से दोस्ती

दिल्ली सागर पुरी निवासी संजय शर्मा ने बताया कि उनकी तीन बेटे-बेटियों में नैंसी सबसे बड़ी थी। रिद्घिमा छोटी बहन व दीवान शर्मा छोटा भाई है। पिता संजय शर्मा का अपना काम है। तीन साल पहले नैंसी की दोस्ती जनकपुरी निवासी साहिल चोपड़ा पुत्र अश्वनी चोपड़ा के साथ हुई थी। अश्वनी चोपड़ा का दिल्ली में कार सेल एंड परचेज का काम है। दो साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद 27 मार्च, 2019 को दोनों ने मंदिर में शादी की थी। लेकिन शादी के कुछ महीने बाद दोनों में अनबन होने लगी थी।

9 नवंबर को हुई थी नैंसी से बात

9 नवंबर को हुई थी नैंसी से बात

नैंसी के भाई ने बताया कि नैंसी की हत्या से एक दिन पहले यानी 9 नवंबर को दोनों की बात हुई थी। उस समय नैंसी ने कुछ ऐसी बात बताई थी कि अगर उसपर यकीन किया गया होता तो आज नैंसी जिंदा होती। दरअसल, नैंसी के चचेरे भाई जतिन शर्मा ने बताया कि नैंसी शादी के बाद से ही काफी दुखी थी। उसके साथ आए दिन मारपीट की जाती थी। 9 नवंबर को उसके साथ मारपीट की गई। उसने उसे और मां को फोन करके बताया कि वो बहुत दुखी हैं, ये लोग उसे मार देंगे। अगर मेरी आप लोगों से दो दिन बात ना हो तो समझ जाना मुझे मार दिया गया है।

10 नवंबर को लापता हो गई थी नैंसी

10 नवंबर को लापता हो गई थी नैंसी

संजय शर्मा ने बताया कि 10 नवंबर के बाद जब उनकी काफी दिनों तक नैंसी से बात नहीं हुई तो उन्होंने 25 नवंबर को जनकपुरी थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 नवंबर से उनकी बेटी का मोबाइल फोन बंद है। शिकायत के आधार पर जनकपुरी थाना के एसएचओ जयप्रकाश व इंस्पेक्टर कश्मीरी लाल के नेतृत्व में गठित टीम ने छानबीन शुरू की। पुलिस ने नैंसी के पति साहिल की कॉल डिटेल को खंगाला तो पाया कि उसकी बातचीत शुभम नामक शख्स से लगातार हो रही है। उसकी लोकेशन पानीपत में नजर आई।

15 दिन तक खेत में पड़ा रहा शव

15 दिन तक खेत में पड़ा रहा शव

शुभम के बारे में पूछताछ में पता चला कि वह साहिल के यहां नौकरी करता है। इसके बाद पुलिस ने शुभम व साहिल से पूछताछ की। दोनों ने बताया कि उन्होंने नैंसी को गोली मार दी और शव को पानीपत स्थित रिफाइनरी के पास सड़क किनारे फेंक दिया। आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस को इस मामले में तीसरे अन्य शख्स के बारे में पता चला। उसका नाम बादल है। पुलिस ने तीनों से मिली जानकारी के आधार पर शव को पानीपत रिफाइनरी के पास स्थित सड़क किनारे खेत से बरामद कर लिया। पुलिस के अनुसार, शव करीब 15 दिन तक खेत में पड़ा रहा।

लॉन्ग ड्राइव पर ले गया था साहिल

लॉन्ग ड्राइव पर ले गया था साहिल

घटना का खुलासा एसएचओ जयप्रकाश और इनकी टीम ने किया है। पुलिस ने बताया कि साहिल चोपड़ा की उसकी पत्नी नैंसी शर्मा के साथ अक्सर झगड़ा हुआ करता था। 9 नवंबर की रात में भी दोनों के बीच खूब लड़ाई हुई। तभी साहिल ने पत्नी को मारने का फैसला कर लिया। उसने शुभम और ड्राइवर बादल की मदद ली। तीनों ने अवैध पिस्टल और गोलियों का जुगाड़ किया और 10 नवंबर की सुबह 9 बजे अपने घर पहुंचा। फिर साहिल ने पत्नी नैंसी से रात की लड़ाई के लिए माफी मांगी और उसे मूड चेंज करने के लिए लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए मनाया।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली के सुल्तानपुरी में सौतेले पिता ने 4 साल की बेटी के सीने में मारा मुक्का, दिल फटने से मौतये भी पढ़ें:- दिल्ली के सुल्तानपुरी में सौतेले पिता ने 4 साल की बेटी के सीने में मारा मुक्का, दिल फटने से मौत

Comments
English summary
nancy murder case: killed by an illegal pistol
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X