दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Video:"ठेका खुला रहने दीजिए, अस्पताल जाने से बच जाएंगे हम", दिल्ली में शराब खरीदने आई महिला बोली

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 19 अप्रैल: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैसे ही आज रात 10 बजे से दिल्ली में 6 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है, शराब के ठेकों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग बड़ी मात्रा में शराब खरीदने पहुंच रहे हैं। लंबी कतारों में लगकर लोग शराब खरीदने का इंतजार करते देखे जा रहे हैं। राजधानी में जिस कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए यह सख्त कदम उठाई गई है, शराब के खरीदार उस गंभीरता को भी नजरअंदाज कर रहे हैं और जब जान के लाले पड़ रहे हैं, तब भी शराब की जरूरतों को लेकर अजीब-अजीब दलीलें दे रहे हैं। इसी दौरान शराब खरीदने आई एक बुजुर्ग महिला का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा कर रही है कि अगर वह शराब पीती रहेगी तो उसे वैक्सीन लगवाने के लिए भी अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वीडियो में वह सरकार से कहती सुनाई पड़ रही है कि शराब की दुकानें खुली रहेंगी तो वह अस्पताल जाने से बच जाएगी।

Recommended Video

Delhi Lockdown: Liquor Shops पर भीड़, महिला बोलीं- Injection नहीं Alcohol से फायदा | वनइंडिया हिंदी
Keep the liquor shop open, we will be saved from going to the hospital,video of a woman who came to Delhi to buy alcohol

दिल्ली में हफ्तेभर के लिए लॉकडाउन
जब दिल्ली में कोविड की रफ्तार यहां तक पहुंच चुकी है कि टेस्ट कवाने वाला लगभग हर तीसरा शख्स पॉजिटिव निकल रहा है तो सरकार के हाथ-पांव फूल गए हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने की बात कर रहे हैं। केंद्र से विशेष सहायता लेने की गुहार लगा रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोविड के 25,462 नए मरीज सामने आए हैं और 161 लोगों की मौत हुई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए अगले सोमवार की सुबह तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। इसका ऐलान करते हुए सीएम ने कहा है, 'अगर हमने अभी लॉकडाउन नहीं लगाया तो हमें बहुत बड़ी तबाही झेलनी पड़ेगी। आज रात से अगले सोमवार तक लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन से महामारी नहीं रुकती, लेकिन इससे इसकी रफ्तार कम होती है। हफ्तेभर के इस लॉकडाउन का इस्तेमाल हम स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के लिए करेंगे।'

"ठेका खुले रहने दीजिए....अस्पताल जाने से बच जाएंगे"
इस वीडियो में देखिए कि पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी स्थित शिवपुरी में शराब खरीदने आई बुजुर्ग महिला क्या कह रही है ? उसका कहना है, "इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा, ये दारू फायदा करेगी.....मुझे दवा से असर नहीं होगा, पेग से असर होगा.........ठेका खोलना चाहिए.....सबसे बड़ी बात कि डॉक्टर के पास जाने से बच जाएंगे हम, अस्पताल जाने से अभी तक बचे हुए हैं....और आगे भी बचेंगे....."

इसे भी पढ़ें- देश के किसी भी शहर में हों, कोविड बेड,ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और प्लाज्मा की जानकारी यहां मिलेगीइसे भी पढ़ें- देश के किसी भी शहर में हों, कोविड बेड,ऑक्सीजन, रेमडेसिविर और प्लाज्मा की जानकारी यहां मिलेगी

Comments
English summary
"Keep the liquor shop open, we will be saved from going to the hospital",video of a woman who came to Delhi to buy alcohol
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X