दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जॉन की फिल्म 'परमाणु' के प्रमोशन में पब्लिक का हंगामा, हेलमेट से ड्राइवर को पीटा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म परमाणु के प्रमोशम में जुटे हुए हैं। लंबे वक्त से हिट फिल्म से दूर रहे जॉन ने अपनी आने वाली फिल्म परमाणु में जी-जान लगा दी है। फिल्म के प्रमोशन के लिए वो अलग-अलगक शहर पहुंच रहे हैं। इसी दौरान 22 मई को जॉन दिल्ली के कनॉट प्लेस पहुंचे। उनके साथ फिल्म में उनकी एक्ट्रेस डायना पेंटी भी थी। दोनों ने खुली जीप में रोड शो निकाला, लेकिन इस रोड के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे जॉन कभी याद नहीं करना चाहेंगे।

 दिल्ली में जॉन अब्राहम का रोड शो

दिल्ली में जॉन अब्राहम का रोड शो

दिल्ली के में रोड शो के दौरान जॉन अब्राहम, डायना पेंटी खुली जीप में दिल्ली की सड़क पर निकल पड़े। उनके साथ काफी लोग थे। एक जीप में जॉन और डायना थे तो दूसरी जीप जो उनके साथ-साथ चल रही थी उसमें कैमरामैन और उसके बाकी लोग बैठे थे। सब कुछ ठीक जा रहा था , लेकिन अचानक दूसरी जीप ने एक बाइक सवार को धक्का माार दिया, जिसके बाद बाइक सवार का गुस्सा फूट पड़ा और उसके जीप रुकवाकर हैलमेट से पीटना शुरू किया।

 हेलमेट से जॉन के ड्राइवर की पिटाई

हेलमेट से जॉन के ड्राइवर की पिटाई

छोटे से एक्सीडेंट के बाद बाइक सवार ने अपना आपा खो दिया और लात-घूंसों के बाद हेलमेट से ड्राइवर की पिटाई कर दी। बाद में ड्राइवर ने माफी मांगी और लोगों के बीच बचाव से मामला शांत हुआ। तब जाकर जॉन का रोड शो आगे बढ़। हालांकि दिल्ली की पब्लिक जॉन और डायना को अपने बीच पाकर बेकाबू हो गई और सीपी की सड़कों पर भारी जाम लग गया।

 सेल्फी के चक्कर में जाम हुआ CP

सेल्फी के चक्कर में जाम हुआ CP


जॉन अब्राहम और डायना पेंटी खुली जीप में लोगों को देखकर हाथ हिला रहे थे, मुस्कुरा रहे थे। वहीं उनके फैंस की भारी भीड़ ने उका रास्ता रोक रखा था। लोग उनके साथ सेल्फी देने के चक्कर में उनकी जीप के सामने आ गए। बाद में बॉउसर्स और ट्रैफिक पुलिस की मदद से लोगों को हटाया गया और जॉन को अपना रोड शो बीच में ही खत्म करना पड़ा।

 सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म "परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण"

जॉन की फिल्म "परमाणु- द स्टोरी ऑफ पोखरण", एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में जॉन एब्राहम, डायना पेंटी और बोमन ईरानी जैसे स्टार हैं। फिल्म 25 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म 1998 में हुए पोखरण परमाणु परीक्षण पर आधारित है। फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है।

Comments
English summary
John Abraham reached CP for upcoming film Parmanu Promotion but his Jeep meet accident and Biker beat Driver.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X