दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जैश-ए-मोहम्मद के निशाने पर दिल्ली की 400 से ज्यादा इमारतें, बाजारों में भी बम फोड़ने की धमकी दी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान के कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से हिंदुस्तान में लगातार हमले की धमकियां दी जा रही हैं। खुफिया जानकारी के मुताबिक, त्योहार के मद्देनजर आतंकी देश की राजधानी में दिल्ली में बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में हैं। आशंका हैं कि दिल्ली में 400 से ज्यादा बड़ी इमारतों और भीड़ भरे बाजारों को निशाना बनाया जा सकता है। जैश-ए-मोहम्मद फरवरी के महीने में बालाकोट में हुई भारतीय वायसेना की एयरस्ट्राइक के बाद से बौखलाया हुआ है। इस एयरस्ट्राइक में करीब 250 आतंकी मारे गए थे, जबकि 150 से ज्यादा घायल हुए थे।

दिल्ली के 8 जिलों में 425 बड़ी इमारतें, सुरक्षा बढ़ाई गई

दिल्ली के 8 जिलों में 425 बड़ी इमारतें, सुरक्षा बढ़ाई गई

दिल्ली में आतंकी हमलों के खतरे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के 15 इलाकों में से 8 इलाकों को संवेदनशील करार दे दिया है। इन इलाकों में रोहिणी, दिल्ली उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम, उत्तर, नई दिल्ली, द्वारका आदि शामिल हैं। जनवरी 2019 को गिरफ्तार जैश आतंकी अब्दुल लतीफ गनी उर्फ उमैर और हिलाल अहमद भट से पूछताछ में पता चला था कि जैश-ए-मोहम्मद दिवाली के त्यौहार पर बम ब्लास्ट करा सकता है। अहमद भट से दिल्ली पुलिस और खुफिया तंत्र को अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल हुई थीं।

रोहतक जंक्शन पर मिला था जैश का खत

रोहतक जंक्शन पर मिला था जैश का खत

इससे पहले जैश-ए-मोहम्मद की ओर से गुजरात समेत देश के 6 राज्यों में स्थित 11 रेलवे स्टेशनों एवं मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी एक खत से दी गई। धमकी भरा खत हरियाणा के रोहतक जंक्शन के स्टेशन सुपरिटेंडेंट यशपाल मीणा को रजिस्टर्ड डाक से मिला था। जिसमें कहा गया था कि 'वे बम विस्फोट कर खून बहा देंगे।' रोहतक में रेलवे एसपी धीरज सेतिया ने पत्र की पुष्टि करते हुए बताया था कि साधारण डाक के जरिए जैश-ए-मोहम्मद ने यह धमकी दी। पत्र को गंभीरता से लेकर जांच शुरू करा दी गई। वहीं स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश जारी किए गए।

भारतीय वायुसेना ने तबाह किया था जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना

भारतीय वायुसेना ने तबाह किया था जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना

विगत 14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला कराया था। उस हमले में सीआरपीएफ के 41 जवान शहीद हो गए थे। देशभर में गम और गुस्से का गुबार महसूस किया गया। उसके बाद भारतीय वायसुना ने जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित सबसे बड़े ठिकाने को निशाना बनाया था। वायुसेना का यह हमला बालाकोट के पवर्तीय क्षेत्र में स्थित बेस पर हुआ। वायुसेना के मिराज-2000 विमानों ने 1 हजार किलो बम गिराकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को बिल्डिंग में ही दफन कर दिया। उस एयर स्ट्राईक में जैश के करीब 250 आतंकी मारे गए।

धमकी भरे खत में मसूद अहमद का जिक्र

धमकी भरे खत में मसूद अहमद का जिक्र

रेलवे एसपी धीरज सेतिया ने बताया था कि जो पत्र प्राप्त हुआ उसमें मसूद अहमद नामक शख्स अंकित था। इसमें उसने खुद को जैश एक मोहम्मद के जम्मू-कश्मीर का एरिया कमांडर बताया। पत्र में लिखा है कि हम अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। इस बार हम भारत सरकार को उड़ा देंगे।'

लिखा- हजारों की संख्या में हिंदुस्तानी मारे जाएंगे

लिखा- हजारों की संख्या में हिंदुस्तानी मारे जाएंगे

उस पत्र में धमकी दी गई कि मुंबई, जयपुर, चेन्नई, बेंगलुरू, भोपाल और कोटा जैसे बड़े शहरों के रेलवे स्टेशन निशाने पर होंगे। जिहादी गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और यूपी राज्यों में बड़े मंदिरों पर भी ब्लास्ट करेंगे। इस तरह हजारों की संख्या में हिंदुस्तानी मारे जाएंगे। चारों ओर खून ही खून नजर आएगा। खुदा हाफिज!!''

पढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद ने दी गुजरात समेत 6 राज्यों के मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी, कहा- हजारों लोग मरेंगेपढ़ें: जैश-ए-मोहम्मद ने दी गुजरात समेत 6 राज्यों के मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी, कहा- हजारों लोग मरेंगे

Comments
English summary
Jaish e mohammed may terror attack in Delhi-ncr, high alert after intel warning
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X