दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली में आज से शुरू हो रहा छठे राउंड का सीरो सर्वे, 28 हजार सैंपल बताएंगे लोगों का हाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, अप्रैल 12: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोनी की दूसरी लहर की वजह से देशभर से रोजाना आने वाले केसों में कई गुना बढ़ोतरी हो गई है। हालात ये ही दिल्ली में अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर की कमी देखने को मिल रही है। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में आज छठे दौर का सीरो सर्वे शुरू हो रहा है। इससे पहले पांचवें राउंड के तहत सीरो सर्वे के नमूने 11 से 21 जनवरी के बीच इकट्ठा किए गए थे। इस दौरान पता लगा था कि दिल्ली के 56 फीसदी से अधिक लोग वायरस के संपर्क में आए थे।

delhi sero survey

Recommended Video

Coronavirus: Satyendra Jain की दिल्लीवासियों से अपील- जरूरी हो तभी घर से निकलें | वनइंडिया हिंदी

वहीं अब दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार से छठा सीरो सर्वे शुरू हो रहा है। इस छठे राउंड के तहत 272 वार्ड में 28 हजार सैंपल लिए जाएंगे, जिसमें हर वार्ड से 100 लोगों के सैंपल इकट्ठा किए जाएंगे। इस बार सर्वे में वो लोग भी होंगे, जिन्हें वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इससे पहले जनवरी में होने वाले सीरो सर्वे में दिल्ली की आधी आबादी कोरोना संक्रमित हो चुकी थी।

सीरो सर्वे के नतीजों से क्या निकला

दरअसल, उस वक्त सामने आए सीरो सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले थे, क्योंकि दिल्ली में आधी से ज्यादा आबादी लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई थी। जिसका मतलब साफ है कि उन लोगों को कोरोना हुआ और उन्हें इसका पता भी नहीं चला और वे ठीक हो गए। यानी उन लोगों की बॉडी में वायरस के खिलाफ नेचुरल रूप से एंटीबॉडी पाई गई।

दिल्ली में केजरीवाल ने दिए लॉकडाउन के संकेत, कहा- अगर ऐसा हुआ तो लेना पड़ेगा सख्त फैसलादिल्ली में केजरीवाल ने दिए लॉकडाउन के संकेत, कहा- अगर ऐसा हुआ तो लेना पड़ेगा सख्त फैसला

इधर, इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के वैज्ञानिकों के एक हालिया अध्ययन में पाया गया कि जिन लोगों में डिटेक्टेबल एंटीबॉडीज थे। उनमें से 17 फीसदी से अधिक ने छह महीने में वायरस को प्रभावी रूप से बेअसर करने की क्षमता खो दी है। आपको बता दें कि दिल्ली में रोजाना मिल रहे कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। रविवार को भी दिल्ली में 10,774 मामले दर्ज हुए, जो कभी कोरोना की शुरुआत के दौरान भी नहीं आए थे।

Comments
English summary
increase Corona cases sixth round of sero survey start in Delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X