Delhi Weather: दिल्ली में फिर बदला मौसम का मिजाज, कभी धूप तो कभी बारिश से होना होगा दो-चार
नई दिल्ली, 27 मई। एक बार फिर से दिल्ली में मौसम में बदलाव हुआ है। लगातार बारिश के बाद दोबारा से राजधानी में पारा चढ़ने वाला है, हालांकि शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि मौसम विभाग ने दिन में हल्की बारिश की संभावना के साथ बादल छाए रहने की भी बात कही है लेकिन आज के बाद यहां दोबारा से गर्मी देखने को मिलेगी लेकिन 'लू' नहीं चलेगी, कुल मिलाकार दिल्ली में मौसम सर्द-गर्म हो सकता है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 66 फीसदी रही। अब 28 मई को अधिकतम तामपान 40 डिग्री के आसपास और 31 मई को यह 41 डिग्री का आंकड़ा पार कर सकता है।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे 176 था, जो 'मध्यम' श्रेणी में है। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है।
Weather
update:
मानसून
किसी
भी
वक्त
पहुंच
सकता
है
केरल

मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईंमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, दक्षिण कर्नाटक लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश और पूर्वी असम में तेज बारिश होने की संभावना है।

जबकि पूर्वोत्तर भारत के बाकी हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, आंतरिक तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक,जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश संभव है जबकि बिहार, झारखंड और कोंकण और गोवा में हल्की बारिश हो सकती है।