दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घर में एसी, कूलर और पंखे का इस्तेमाल ऐसे कीजिए, कोरोना से बचिए, गर्मी से राहत पाइए

Google Oneindia News

दिल्ली। देशभर में एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर है तो दूसरी तरफ गर्मी में मौसम का तापमान भी ऊपर चढ़ने लगा है। शुक्रवार को कई जगहों पर पारा 40 डिग्री के आसपास तक पहुंच गया। लेकिन इस बार की गर्मी पिछले सालों की तरह नहीं है। लॉकडाउन की वजह से घर में रह रहे लोगों के मन में एयरकंडीशन या कूलर चलाने को लेकर कई सवाल हैं। ऐसी रिपोर्टें आईं कि एसी चलाने से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ता है जिसके बाद लोग इसको लेकर आशंकित हैं। कोरोना महमारी के इस समय में घर में एसी, कूलर या पंखा चलाया जा सकता है और इसको लेकर केंद्र सरकार ने 18 पन्नों की गाइडलाइंस जारी की है।

एसी कैसे चलाएं?

एसी कैसे चलाएं?

केंद्र सरकार की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, घर में एसी के तापमान को आप 24-30 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रखकर चला सकते हैं। इस दौरान घर में नमी की मात्रा 40 से 70 प्रतिशत के बीच होनी चाहिए। इस एडवाइजरी के मुताबिक, एसी की हवा के साथ-साथ प्राकृतिक तौर पर बाहरी हवा को भी अंदर और बाहर जाने की व्यवस्था करनी चाहिए। इसके लिए खिड़कियां थोड़ी खुली हो और अंदर आई हवा को बाहर जाने के लिए वेंटिलेशन हो। अगर एसी नहीं भी चल रहा हो फिर भी रूम में वेंटिलेशन सही हो।

कूलर कैसे चलाएं?

कूलर कैसे चलाएं?

घर में कूलर चलाने को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से जो सलाह दी गई है उसमें सबसे अहम बात यह है कि घर के अंदर ऐसे पोर्टेबल कूलर का इस्तेमाल न करें जो अंदर से हवा ले और अंदर ही छोड़े। कोई भी कूलर इस्तेमाल करें लेकिन उसके अंदर हवा बाहर से आनी चाहिए क्योंकि कमरे का अच्छा वेंटिलेशन सबसे जरूरी है। इसके अलावा अगर कूलर में एयर फिल्टर नहीं लगा है तो उसे लगवा सकते हैं ताकि कमरे के अंदर धूलकण न आए और साफ-सफाई बनी रहे। पानी के टैंक की सफाई करते रहें और उसे कीटाणुमुक्त रखें। टैंक में पानी को जमा न रहने दें। पानी को बदलते रहें। खिड़कियों में लगा कूलर बेहतर है। कूलर चलने के दौरान खिड़की खुली रखें ताकि नमीयुक्त हवा बाहर निकल सके।

पंखा कैसे चलाएं?

पंखा कैसे चलाएं?

गर्मी से राहत पाने के लिए अगर घर में बिजली से चलनेवाले पंखे का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस बारे में भी केंद्र सरकार ने बताया है। गाइडलाइंस के मुताबिक पंखा चलते समय खिड़कियां हल्की खुली रखें। अगर घर में एग्जॉस्ट पंखे लगे हों तो उसे चालू रखें ताकि घर का वेंटिलेशन अच्छा हो। गाइडलाइंस में कुल मिलाकर घर को अच्छी तरह वेंटिलेटेड रखने की सलाह दी गई है ताकि ताजी हवा बाहर से अंदर आती रहे और अंदर की हवा बाहर निकलती रहे जिससे घर में नमी की मात्रा ज्यादा न हो पाए।

घर का एसी है सुरक्षित

घर का एसी है सुरक्षित

विशेषज्ञों का कहना कि घर में चलनेवाला एसी चलाने से कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा नहीं है। अगर लोग घर में ही रह रहे हैं और अंदर कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं है तो फिर एसी चलाने से कोई नुकसान नहीं है। वहीं मॉल, रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर चलनेवाले सेंट्रल एसी से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा ज्यादा है क्योंकि ऐसे माहौल में अगर संक्रमित व्यक्ति है तो उससे निकला वायरस सर्कुलेट हो रही हवा के साथ कम समय में तेजी से फैलता है।

गर्मी और उमस से खत्‍म हो जाएगा कोरोना वायरस का संक्रमण? जानिए क्‍या कहता है ये नया शोध गर्मी और उमस से खत्‍म हो जाएगा कोरोना वायरस का संक्रमण? जानिए क्‍या कहता है ये नया शोध

Comments
English summary
How to use ac, cooler, fans in coronavirus pandemic
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X