अनिल बैजल के इस्तीफे के बाद कौन होगा दिल्ली का लेफ्टिनेंट गवर्नर, इन चार नामों पर चर्चा तेज
नई दिल्ली, 19 मई। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत वजहों का हवाला देते हुए इस पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि पिछले साल ही उनके कार्यकाल को बढ़ाया गया था। लेकिन बुधवार को उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया। लेकिन राष्ट्रपति इस समय जमैका की राजकीय दौरे पर हैं, लिहाजा 21 मई तक उनका इस्तीफा लंबित रहेगा। अनिल बैजल को 31 दिसंबर 2016 में दिल्ली का एलजी बनाया गया था। पिछले साल उनके कार्यकाल को पांच साल के लिए और आगे बढ़ाया गया था।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार चार नामों पर चर्चा चल रही है जोकि अनिल बैजल की जगह दिल्ली के एलजी बन सकते हैं। इसमे सबसे पहला नाम प्रफुल्ल खोडा पटेल का सामने आया है। प्रफुल्ल फिलहाल लक्षद्वीप के एडमिनिस्ट्रेटर हैं जोकि दिल्ली की ही तरह केंद्र शाषित प्रदेश है। दूसरे नंबर पर राजीव महर्षि का नाम सामने आ रहा है। वह भी अनिल बैजल की तरह केंद्रीय गृह सचिव रह चुके हैं। यही नहीं राजीव महर्षि वित्त सचिव और सीएजी भी रह चुके हैं। हालांकि उनका कार्यकाल काफी कम समय के लिए था।
तीसरा नाम जिसपर चर्चा हो रही है वह सुनील अरोड़ा का है जोकि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। उनका कार्यकाल पिछले साल अप्रैल माह में खत्म हुआ था। सुनील अरोड़ा स्किल डेवलपमेंट व आईबी मंत्रालय में सचिव का कार्यभार संभाल चुके हैं। चौथे नंबर पर दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना का नाम सामने आ रहा है। उनके नाम पर भी दिल्ली के एलजी के तौर पर चर्चा चल रही है। राकेश अस्थाना पिछले साल जुलाई में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बने थे। दिल्ली हाई ने राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका को पिछले साल खारिज कर दिया था। फिलहाल यह केस सुप्रीम कोर्ट में है।