LNJP अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
नई दिल्ली, अक्टूबर 18। राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में से एक जय प्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) बीती रात आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग लगने की ये घटना अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में घटी है। राहत वाली बात ये है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
दमकल विभाग के अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब 12:20 बजे अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित इमरजेंसी वॉर्ड के सेमिनार रूम में ये आग लगी थी। अधिकारियों ने बताया है कि इस सेमिनार रूम में चार्जिंग उपकरण, बैटरी और गद्दों में आग लगी थी। हालांकि आग लगने की सही वजह का अभी पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने बताया जैसे ही आग फैलने लगी तो हमें सूचना दी गई। मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची थी। आग पर काबू पा लिया गया है, किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
सूरत की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग
आग लगने की दूसरी बड़ी घटना गुजरात के सूरत शहर में देखने को मिली है, जहां सोमवार सुबह कडोडोरा की विवा पैकेजिंग कंपनी में आग लग गई। इस हादसे में 2 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं 125 मजदूरों को फैक्ट्री से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। ये जानकारी सूरत के एसडीएम की तरफ से दी गई है। जानकारी के मुताबिक, जब फैक्ट्री में आग लगी तो वहां फंसे कुछ मजदूरों ने जान बंचाने के लिए बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
#WATCH Around 125 people were rescued, two died in fire at a packaging factory in Kadodara's Vareli in Surat, early morning today; Fire fighting operation underway#Gujarat pic.twitter.com/dWsjwmPTph
— ANI (@ANI) October 18, 2021
#WATCH Around 125 people were rescued, two died in fire at a packaging factory in Kadodara's Vareli in Surat, early morning today; Fire fighting operation underway#Gujarat pic.twitter.com/dWsjwmPTph
— ANI (@ANI) October 18, 2021
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो: येलो लाइन में मिलेगा हाई स्पीड फ्री Wi-Fi, इस तरह से उठा सकेंगे फायदा