दिल्ली: अलीपुर में प्रिंटिंग प्रेस गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां
नई दिल्ली, 25 मई: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली में आग लगने की खबरें बढ़ गई है। हाल ही में 15 मई को मुंडका मेट्रे स्टेशन के पास कर्मशियल बिल्डिंग में हुए भयानक अग्निकांड में 27 जिंदगियां जलकर खत्म हो गई है। वहीं उसके बाद भी नरेला, झंडेलावान सहित आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर आग लगने घटना पेश हो चुकी। वहीं अब प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में भीषण आग लगने की खबर मिल रही है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस के गोदाम में बुधवार को भयंकर आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की नौ गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आग लगने के कारण क्या है, साथ ही कितना नुकसान हुआ है। घटना स्थल से आग का गुब्बार उठ रहा है।
Delhi | Fire broke out in a printing press godown in Alipur area, today. Nine fire tenders at the spot. pic.twitter.com/4KFIU4Vw3J
— ANI (@ANI) May 25, 2022
VIDEO:
आग
खाने
वाला
आदमी
देखा
क्या?
लोग
कह
रहे
हैं-
देश
में
इसकी
वजह
से
आया
कोयला
संकट!
वहीं इस हादसे में किसी तरह जनहानि की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है। मौके पर मौजूद दमकल के लोग आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुटे हैं। इससे पहले दिल्ली के बजरंग चौक स्थित भालसवा डेयरी में लकड़ी के गोदाम में आग लगी थी, जहां 11 दमकल की गाड़ियों ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया था।