दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबियों पर ईडी ने की कार्रवाई, 2 लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली, 01 जून। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती हैं। शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके दो सहयोगियों से कथित मामले में पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी की कार्रवाई के बाद ऊर्जा मंत्री के दोनों सहयोगियों को कोर्ट में पेश करेगी।

दिल्ली के स्वस्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में मंत्री के दो करीबियों अंकुश जैन और वैभव जैन पर ईडी ने कार्रवाई की है। इसके अतिरिक्त राम प्रकाश ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक योगेश कुमार जैन के साथ नवीन जैन और सिद्धार्थ जैन, लाल शेर सिंह जीवन विज्ञान ट्रस्ट के अध्यक्ष जी एस मथारू पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जुड़े मामले में आरोप लगे हैं। ईडी के अनुसार, सत्येंद्र जैन की मदद करने वाले अंकुश जैन और लाला शेर सिंह जीवन विज्ञान ट्रस्ट के ससुर भी रडार पर हैं।
मंत्री सत्येंद्र जैन के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने छह जून को दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर दिन भर की छापेमारी की। इस दौरान सत्येंद्र जैन के सहयोगियों के पास से 2.85 करोड़ नकद और 1.80 किलोग्राम वजन के 133 सोने के सिक्के जब्त किए गए थे। इस दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल रिकॉर्ड भी जब्त हुए थे। वहीं शुक्रवार को ईडी ने सत्येंद्र जैन के करीबी अंकुश जैन और वैभव जैन पर कार्रवाई की है। मामले में ईडी ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गया। दोनों को बाद में ईडी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।