दिल्ली में हट सकता है वीकेंड कर्फ्यू, सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल से की सिफारिश
नई दिल्ली, 21 जनवरी। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों में अब कमी दिखाई दे रही है। इसी के मद्देनजर अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार और रविवार को लगाए गए कर्फ्यू को खत्म करने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को सिफारिश भेजी है। कर्फ्यू के अलावा सीएम केजरीवाल ने उपराज्यपाल से बाजारों में ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने और निजी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता पर संचालित करने की अनुमति देने के लिए भी कहा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर और नए मामले घटने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है, जिसे अब उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेजा गया है। गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच पाबंदियां बढ़ाई गई थीं। इसमें वीकेंड कर्फ्यू (शनिवार-रविवार), बाजारों में दुकानों के लिए ऑड-ईवन सिस्टम और निजी दफ्तरों को बंद कर वर्क फ्रॉम होम शुरू करना शामिल था।
Delhi CM Arvind Kejriwal sends a recommendation to Lt Gov to end weekend curfew
— ANI (@ANI) January 21, 2022
दिल्ली में कोरोना का हाल
कोरोना वायरस के नए मामलों की बात करें तो दिल्ली में बीते गुरुवार 12,306 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 18,815 रिकवरी भी रिकॉर्ड की गई है। वायरस से 43 लोगों की मौत भी हुई है। वहीं, बुधावार को दिल्ली में 13,785 नए मामले सामने आए थे। साथ ही 35 मरीजों की मौत भी कोरोना के कारण हुई थी। वहीं आज नए मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट 21.48 प्रतिशत हो गई, जो कल तक 23.86 फीसदी थी। दिल्ली में 10 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत गुरुवार को दर्ज की गई है। इससे पहले 10 जून को 44 मरीजों की मौत रिकॉर्ड की गई थीं।