दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Delhi Weather: आग उगल रही दिल्ली में अब तीन दिनों तक आंधी-पानी के आसार ,IMD ने मानसून के बारे में कही बड़ी बात

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 16 मई। भयंकर गर्मी का तांडव झेल रही राजधानी दिल्ली में फिलहाल आज सुबह से मौसम ने थोड़ी सी नरमी दिखाई है। सोमवार को सुबह से बादल छाने और हल्की हवाओं के चलने से दिल्लीवासियों को फिलहाल के लिए तपन से फौरी राहत मिली है, तो वहीं मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज दिल्ली के तापमान में तीन-चार डिग्री की गिरावट आएगी।

Recommended Video

Weather Update: Heat Wave के बीच इन राज्यों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया Alert | वनइंडिया हिंदी
दिल्ली में अगले तीन-चार दिन राहत भरे रहेंगे

दिल्ली में अगले तीन-चार दिन राहत भरे रहेंगे

वरिष्ठ आईएमडी वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'कल के मुकाबले आज तापमान पहले ही काफी गिर चुका है। सुबह 11.30 बजे तक तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है और ये अभी और गिरेगा। उन्होंने कहा कि एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण दिल्ली में बारिश जैसे हालात बने हैं। दिल्ली में आंधी-पानी के आसार बने हुए हैं, इस विक्षोभ की वजह से अगले तीन-चार दिन राहत भरे रहेंगे।'

Assam: बाढ़ के पानी में अटकी सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, IAF ने 119 यात्रियों की बचाई जानAssam: बाढ़ के पानी में अटकी सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, IAF ने 119 यात्रियों की बचाई जान

मई में नार्मल ही रहेगा सबकुछ: जेनामाणि

मई में नार्मल ही रहेगा सबकुछ: जेनामाणि

जेनामाणि ने कहा कि 'इस बार मौसम को लेकर मार्च असामान्य रहा, पूरे भारत में 122 साल में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। अप्रैल में भी गर्मी का तीसरा उच्चतम तापमान दर्ज किया गया था लेकिन मई में पहले 10 दिन अच्छे रहे। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि यह इस महीने बहुत असामान्य होगा।'

17 तारीख से नहीं चलेगी हीटवेव

17 तारीख से नहीं चलेगी हीटवेव

उन्होंने आगे कहा कि 'कल दिल्ली में हीटवेव अधिक गंभीर थी। लेकिन आज राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश और इन सभी क्षेत्रों में 3-4 डिग्री की गिरावट देखी जा रही है। 17 तारीख से इन राज्यों में अगले 4 दिनों तक कोई भी लू नहीं चलेगी।'

तीन-चार दिन रहेगा आंधी-पानी का दौर

तीन-चार दिन रहेगा आंधी-पानी का दौर

आपको बता दें कि बुरी तरह तप रही दिल्ली में रविवार को पारा 49 डिग्री चला गया था। लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। हालांकि मौसम में आज सुबह से तब्दीली देखी जा रही है। विभाग का कहना है कि तीन-चार दिन आंधी-पानी का दौर रहने के बाद शुक्रवार को फिर से मौसम पलटी मारेगा और लोगों को लू का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल हर किसी को अभी स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है क्योंकि जरा सी लापरवाही बीमारी को दावत दे सकती है।

'मानसून 27 मई के आसपास केरल पहुंचेगा'

इसके अलावा मानसून के बारे में भी बात करते हुए आरके जेनामणि ने कहा कि उम्मीद के अनुसार मानसून वक्त से पहले ही केरल में दस्तक देगा। हमने पहले ही कह रखा है कि इस बार मानसून 27 मई के आसपास केरल पहुंचेगा, हमारी नजर साउथ-वेस्ट मानसून पर बनी हुई है और अभी की स्थिति के मुताबिक इसके जल्दी पहुंचने की भविष्यवाणी पूरी तरह से सही साबित होगी। केरल में जल्दी पहुंचने की वजह मानसून बाकी राज्यों में भी जल्द ही दस्तक देगा और लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलेगी।

Comments
English summary
Temperature has already fallen today, Thunderstorm Expected, Monsoon will come around 27th May says IMD, See Delhi Weather Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X