दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कॉलेजों की स्वायत्ता के खिलाफ DUTA ने मानव संसाधन मंत्री को लिखा पत्र, बताया विद्यार्थियों के लिए खतरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ कॉलेजों को स्वायत्ता प्रदान करने की दिशा में मानव संसाधन विकास मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से जारी प्रयासों को लेकर अब शिक्षकों ने सीधे मंत्रालय से ही इस प्रक्रिया को गैर जरूरी बताते हुए खारिज करने की मांग शुरू कर दी है। डीयूटीए ने इस फैसले को गलत बताया है और इसे छात्रों के लिए खतरा बताया है।

 Delhi University Teachers Write To UGC Against Grant Of Autonomous Status To DUs College

दिल्ली विश्वविद्यालय में कार्यकारी परिषद् के सदस्य डॉ एके भागी और राजेश गोगना ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर को पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंद्धता प्राप्त कॉलेजों को स्वायत्ता प्रदान करना विद्यार्थियों के हित में नहीं है। इससे स्वायत कॉलेज स्वपोषित पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए स्वतंत्र हो जायेंगे और सीधे तौर पर गरीब व वंचित वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों के लिए परेशानी का कारण बनेंगे।

इतना ही नहीं कॉलेजों को स्वायत्ता मिलने से वह प्रवेश नीति के मोर्चे पर भी दिल्ली विश्वविद्यालय की एकीकृत स्टूडेंट फ्रेंडली दाखिला प्रक्रिया से स्वतंत्र हो जायेंगे जोकि विद्यार्थियों के हित में नहीं है। मानव संसाधन विकास मंत्री को लिखे इस पत्र में कार्यकारी परिषद् के सदस्यों ने स्वायत्ता दिलाने की दिशा में अग्रसर कॉलेजों के द्वारा अपनाई गई प्रक्रिया पर भी सवाल खडे़ किए हैं। इन सदस्यों ने कहा कि इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय की सर्वोच्च निर्णायक संस्थाओं विद्वत परिषद् व कार्यकारी परिषद् की ओर से लिए गए निर्णय को भी नकारा है। डीयू में विद्वत व कार्यकारी परिषद् ने वर्गीकृत स्वायत्ता को नहीं माना है ऐसे में बिना विश्वविद्यालय के अनापत्ति प्रमाण पत्र के कॉलेजों द्वारा स्वायत्ता के लिए आवेदन करना ही अनुचित है। इसी तरह कॉलेजों प्रबंधकों की ओर से इस विषय में अन्य सहभागी फिर वो चाहे शिक्षक हो, कर्मचारी हो या फिर विद्यार्थी से भी चर्चा नहीं की गई। कार्यकारी परिषद के सदस्यों का कहना है कि यदि ट्रस्ट द्वारा संचालित इन कॉलेजों की स्वायत्ता मिल जाती है तो वो दिन दूर नहीं जब स्वायत्त कॉलेजों के नाम पर शिक्षण की दुकानें खुल जाएंगी।

कॉलेजों को स्वायत्ता दिए जाने के विरोध में कार्यकारी परिषद के सदस्य डॉ.एके भागी व राजेश गोगना ने अपने पत्र में कहा कि अभी डीयू के करीब 60 कॉलेज एक एकीकृत व्यवस्था के अंतर्गत देशभर से आए विभिन्न सांस्कृतिक, आर्थिक व सामाजिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को एक समान शिक्षा उपलब्ध कराते हैं। इन कॉलेजों को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग डीयू के माध्यम से अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज चलाने के लिए अनुदान प्रदान करता है, जिसके परिणामस्वरूप यह कॉलेज कला एवं मानविकी, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान व वाणिज्य इत्यादि का स्नातक स्तर पर अध्ययन कराने में सक्षम है और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में देश की रीढ़ को मजबूत कर रहे हैं।

ऐसे में स्वायत्त कॉलेजों की यह व्यवस्था इस एकीकृत व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का काम करेगी और दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों के स्तर पर लागू एकरूपता के खत्म होने से सीधे तौर पर सामान्य विद्यार्थियों का ही नुकसान होगा। अपने पत्र में कार्यकारी परिषद् के सदस्यों ने स्पष्ट किया है कि कॉलेजों को स्वायत्ता देने का कदम बेहतरी की दिशा में नहीं है और हमारी मांग है कि यूजीसी द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी भी घटक कॉलेज को स्वायत्ता देने की स्थिति में आवेदन को सिरे से खारिज कर दिया जाना चाहिए। यदि कॉलेजों को यह स्वायत्ता दी जाएगी तो सीधे -सीधे वित्तीय संसाधनों के भूखे ट्रस्ट या राज्य वित्त पोषित इन संस्थानों शिक्षा के बाजारीकरण की दिशा में अग्रसर होने का बल मिलेगा। ऐसे में जरूरत है कि ऐसे नियम बनाए जाए जिससे की सुनिश्चित हो सके कि स्वायत्ता के नाम पर उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के हितों की कोई हानि नहीं होगी। यहां बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्री को लिखे गए इस पत्र की एक प्रति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग व दिल्ली विश्वविद्यालय कुलपति को भी भेजी गई है।

Comments
English summary
Delhi University Teachers Write To UGC Against Grant Of Autonomous Status To DU's College.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X