दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के बीच घटे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटे में सामने आए 18,286 केस
नई दिल्ली, जनवरी 16। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है और ये संख्या अब 20 हजार से नीचे आ गई है। रविवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 18286 नए केस सामने आए हैं। वहीं 28 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हो गई है। दिल्ली में नए केस की संख्या में भले ही गिरावट आ गई हो, लेकिन मौत का आंकड़ा एक चिंता का विषय बना हुआ है।

पॉजिटिविटी रेट में भी आई गिरावट
दिल्ली में रविवार को पॉजिटिविट रेट में भी गिरावट आई है। दिल्ली में अभी पॉजिटिविट रेट 27.87 फीसदी है। शनिवार को ये 30.64 फीसदी था। दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अंदर 65621 लोगों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 18286 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया। इससे पहले शनिवार को 20718 नए केस सामने आए थे और 30 मरीजों की मौत कोरोना के कारण हो गई थी। दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल केस 17 लाख के पार हो गए हैं।
वीकेंड कर्फ्यू की वजह से कम हुए दिल्ली में केस- सत्येंद्र जैन
आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये दावा किया था कि अब दिल्ली के अंदर कोरोना के मामलों में गिरावटी आती रहेगी। उन्होंने कहा था कि आज दिल्ली में 17 हजार के करीब कोरोना के मामले सामने आने की उम्मीद है। सत्येंद्र जैन ने कहा था कि वीकेंड कर्फ्यू और कड़े प्रतिबंधों की वजह से ही दिल्ली में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि हम आने वाले दिनों में प्रतिबंधों की समीक्षा करेंगे और फिर प्रतिबंधों को आगे बढ़ाएंगे।