दिल्ली में एक दिन के अंदर कोरोना के नए मामलों 30 प्रतिशत का उछाल, संक्रमण दर गई 8 फीसदी के पार
नई दिल्ली, जून 17। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार एकबार फिर डराने लगी है। एक दिन में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2000 के करीब जा पहुंचा है। शुक्रवार को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1797 नए मरीज सामने आए हैं, जो कि कल गुरुवार के मुकाबले 30 प्रतिशत अधिक हैं। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 1323 नए मरीज मिले थे।

पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी के पार गया
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत भी हुई है। वहीं दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 8.18 फीसदी हो गया है। दिल्ली में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 19,19,025 हो गई है। आपको बता दें कि पिछले 4 दिनों से दिल्ली के अंदर कोरोना के नए केस 1000 के पार ही आ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 901 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 4,843 हो गई है।
आपको बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 6.69 प्रतिशत था, जो शुक्रवार को बढ़कर 8.18 हो गया है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 21,978 लोगों ने कोविड परीक्षण कराया, जिसमें 15,720 आरटी-पीसीआर / सीबीएनएएटी / ट्रू नेट परीक्षण और 6258 रैपिड एंटीजन परीक्षण शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह भी कहा गया है कि 2,850 संक्रमित मरीज इस समय दिल्ली में होम आइसोलेशन में हैं और कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 190 हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों से दैनिक मामले बढ़ रहे हैं और डॉक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों ने लोगों को सेफ्टी रखने को लेकर आगाह किया है। इसके अलावा सभी वायरस से संबंधित मानदंडों का पालन करने, विशेष रूप से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने की अपील की है।