Delhi में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10756 नए मामले मामले
नई दिल्ली, 21 जनवरी। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10756 नए मामले आए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 10756 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, जबकि यहां पॉजिटिविटी रेट 18.04% दर्ज की गई है। दिल्ली में नए मामले और पॉजिटिविटी रेट दोनों में गिरावट आई है।

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के कारण पिछले 24 घंटों में 38 मरीजों की मौत हो गई है। इस संख्या के साथ ही दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 61954 है। वहीं होम आइसोलेशन में 48356 मरीज हैं।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 38 हो गई। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,541 हो गई। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की दर 3.49 फीसदी है। वहीं रिकवरी दर 94.05 फीसदी हो गई है।
दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल ने प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू को हटाकर कोविड प्रतिबंधों में ढील देने वाले दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को खारिज करते हुए निजी ऑफिस को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी है। वहीं DDMA ने कहा है कि दिल्ली के कंटेनमेंट जोन के बाहर में मौजूद सभी प्राइवेट कार्यालयों को तत्काल प्रभाव से 50% उपस्थिति के साथ कार्य करने की अनुमति दी जाएगी।
दिल्ली
में
वीकेंड
कर्फ्यू
खत्म
करने
के
पक्ष
में
नहीं
उपराज्यपाल,
कहा-
अभी
और
कम
होने
दो
कोरोना
केस