दिल्ली राजेंद्र नगर उपचुनाव: AAP के दुर्गेश पाठक जीते, सिसोदिया बोले- ये है केजरीवाल के प्रति लोगों का प्यार
दिल्ली, 26 जून: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और राघव चड्ढा ने दावा किया है कि आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राजेश भाटिया को 11,555 मतों से हराया है। दुर्गेश पाठक ने अपनी जीत का पूरा श्रेय सीएम अरविंद केजरीवाल को दिया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंक्षी मनीष सिसोदिया ने दिल्ली दुर्गेश पाठक को जीत की बधाई दी है।

'ये अरविंद केजरीवाल जी के प्रति देश भर में बढ़ रहे प्यार का असर'
मनीष सिसोदिया ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''ये अरविंद केजरीवाल जी के प्रति देश भर में बढ़ रहे प्यार का असर है कि बीजेपी अपनी पूरी केंद्र सरकार की ताकत लगाकर भी उनको जनता के दिल से नहीं निकाल पा रही है।''

'प्यारे भाई दुर्गेश पाठक को जीत की बधाई...'
अपने एक अन्य ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने कहा, ''प्यारे भाई दुर्गेश पाठक को राजेंद्र नगर विधानसभा से विधायक चुने जाने पर बहुत बहुत बधाई। आप के सभी कार्यकर्ता साथियों को भी जीत की बधाई। दिल्ली की जनता के दिल में अरविंद केजरीवाल जी का जलवा है।''

सौरभ भारद्वाज ने भी कही ये बात
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने भी दुर्गेश पाठक को जीत की बधाई दी है। राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा बोले, ''मैं राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को एक बार फिर आप पर अपना प्यार और आशीर्वाद बरसाने के लिए धन्यवाद देता हूं। आज की उपचुनाव जीत 'केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस' का सबूत है। मेरे भाई दुर्गेश पाठक को शुभकामनाएं।''

नौ राउंड की मतगणना के बाद दुर्गेश पाठक को 10 हजार से अधिक वोट
नौ राउंड की मतगणना के बाद दुर्गेश पाठक को 10,000 से अधिक वोट मिले थे। आंकड़ों से पता चला कि छठे दौर की मतगणना के अंत में दुर्गेश पाठक भाजपा के राजेश भाटिया से लगभग 3,000 मतों के अंतर से आगे चल रहे थे। वहीं सातवें दौर के अंत तक बढ़कर 5,000 से अधिक हो गया और फिर नौवें दौर के अंत में 10,000 से अधिक मतों से आगे हो गया था। मतगणना की शुरुआत में दुर्गेश पाठक 1,500 से अधिक मतों से आगे चल रहे थे, लेकिन पांचवें दौर के अंत तक अंतर घटकर 1,153 रह गया था।

नौवें दौर की मतगणना के बाद दुर्गेश पाठक को मिले थे 60.24 प्रतिशत मत
अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, नौवें दौर की मतगणना के बाद दुर्गेश पाठक को 60.24 प्रतिशत वोट मिले थे। वहींकांग्रेस उम्मीदवार प्रेम लता उसी दौर में 2.25 प्रतिशत वोट शेयर के साथ पीछे चल रही थीं। महत्वपूर्ण विधानसभा सीट पर उपचुनाव 23 जून को 43.75 प्रतिशत कम मतदान के साथ हुआ था। 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।

जीत के बाद क्या बोले दुर्गेश पाठक?
उपचुनाव में जीत के बाद आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने कहा, ''यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जीत है, यह AAP द्वारा किए गए कार्यों की जीत है। BJP के पास यहां कोई एजेंडा नहीं था, वो पहले दिन ही चुनाव हार चुकी थी। वे यहां आने वाले नगर निगम चुनावों सहित हर चुनाव में हारेंगे।''
ये @ArvindKejriwal जी के प्रति देश भर में बढ़ रहे प्यार का असर है कि बीजेपी अपनी पूरी केंद्र सरकार की ताक़त लगाकर भी उनको जनता के दिल से नहीं निकाल पा रही है. https://t.co/l0j2LZu7yI
— Manish Sisodia (@msisodia) June 26, 2022
I thank all the constituents of Rajinder Nagar assembly constituency for once again showering their love and blessing on AAP.
Today’s by poll victory is an affirmation of ‘Kejriwal Model of Governance.’
Best wishes to my brother Durgesh Pathak, as I pass on the baton to him. pic.twitter.com/epUYFutbi7
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) June 26, 2022