दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा 'जेम्स बांड', 007 लिखी टी-शर्ट पहनकर देता था लूट को अंजाम

Google Oneindia News

दिल्ली। हॉलीवुड फिल्मों के 'जेम्स बांड' 007 नाम के किरदार को आप बखूबी जानते होंगे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने भी एक ऐसे ही 'जेम्स बांड' को उसके सहयोगी के साथ द्वारका से गिरफ्तार किया है। जो अपराध की दुनिया में खुद को जेम्स बांड समझता था। वह हमेशा 007 लिखी हुई अपनी लकी टी-शर्ट पहनकर लूट की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शख्स की पहचान कृष्णा उर्फ 'जेम्स बांड' 007 के रूप में हुई है।

007 नंबर लिखा टी-शर्ट पहन कर लूटता था

007 नंबर लिखा टी-शर्ट पहन कर लूटता था

डीसीपी द्वारका के मुताबिक, 12 सिंतबर को एक जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश द्वारका इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। पुलिस ने ट्रैप लगाकर स्कूटी सवार दो लोगों को पकड़ा, जिसमें एक की शर्ट पर 007 लिखा हुआ था। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उसका नाम कृष्णा उर्फ जेम्स बांड 007 है। जबकि, उसके साथी का नाम विनोद है।

हत्या, लूट और डकैती की घटनाओं दे चुका है अंजाम

हत्या, लूट और डकैती की घटनाओं दे चुका है अंजाम

आरोपी कृष्णा राजस्थान के दौसा का रहने वाला है। पहले यह ओला कैब ड्राइवर था, लेकिन बाद में आपराधिक वारदातों में शामिल हो गया। कृष्णा हत्या लूट डकैती की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस के मुताबिक, 007 उसका लकी नंबर था, क्योंकि कई बार जब-जब आरोपी ने 007 की शर्ट पहनी वो पुलिस गिरफ्त से बचता रहा। लेकिन इस बार वो पुलिस गिरफ्त में है।

दिल्ली पुलिस ने एक टीम बना कर गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने एक टीम बना कर गिरफ्तार किया

कृष्णा अपने सहयोगी के साथ गुरुवार को भी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए ककरौला गांव आया था। पुलिस टीम को इसी दौरान कुख्यात बदमाश कृष्णा उर्फ जेम्स बांड और विनोद उर्फ टोनी के ककरौला गांव में होने की सूचना मिली। टीम ने नाकाबंदी कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कृष्णा के साथी विनोद ने बताया कि वह मजदूर था, लेकिन महंगे शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए झपटमारी करने लगा। 2010 में वह पहली बार जेल गया था। जेल में उसकी मुलाकात कृष्णा से हुई और बाहर आने के बाद दोनों साथ मिलकर वारदात करने लगे।

ये भी पढ़ें- पति बनाता था अप्राकृतिक संबंध, जेठ करता था...महिला ने बयां की आपबीतीये भी पढ़ें- पति बनाता था अप्राकृतिक संबंध, जेठ करता था...महिला ने बयां की आपबीती

Comments
English summary
Delhi Police arrested James Bond written 007 T-shirt before the robbery
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X