दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली में पकड़ा गया 'स्पाइडरमैन', इमारतों पर चढ़कर चुराता था लाल रंग के कपड़े

Google Oneindia News

Delhi news, दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है, जो स्पाइडरमैन की तरह बिल्डिंगों पर चढ़कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। खास बात ये है कि यह चोर हमेशा लाल कपड़े ही पहनता था और लाल रंग के कपड़े ही चुराता था। दिल्ली पुलिस को पिछले काफी समय से इस चोर की तलाश थी।

चुराता था लाल रंग के कपड़े

चुराता था लाल रंग के कपड़े

चोर का नाम रवि है जो पलक झपकते ही ऊंची-ऊंची इमारतों पर चढ़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने रवि को मंगलवार को मानसरोवर गार्डेन से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि रवि बहुमंजिला इमारतों पर चढ़कर लोगों के कपड़े चुराया करता था। रवि अक्सर लाल रंग के कपड़े ही चुराया करता था। ऐसे समय चोरी करता था जब पुलिस पट्रोलिंग स्टाफ अपनी शिफ्ट खत्म कर थाने जा रहा होता था।

पुलिस ने बिछाया जाल

पुलिस ने बिछाया जाल

डीसीपी मोनिका भारद्वाज के मुताबिक, मानसरोवर गार्डन, कीर्ति नगर में रात को चोरी की कई शिकायतें आ रही थीं। इन्हें रोकने के लिए पुलिस काफी समय से कोशिश कर रही थी। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनके आधार पर चोर के लिए जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी की छह वारदातों को अंजाम देने की बात कुबूल की है।

बालकनी से घर में घुसता था

बालकनी से घर में घुसता था

उन्होंने बताया कि रवि ने चार महीने पहले अपना घर बदला था। वह चोरी के लिए पहली और दूसरी मंजिल के ऐसे घरों की तलाश करता था, जिनकी बालकनी खुली हुई हो। कमरे में घुसने के बाद पहले लेडीज पर्स, जेंट्स के कपड़े और अलमारी चेक करता था। यहां से इसे पैसे और ज्वेलरी मिल जाती थी। पुरुषों के कपड़ों में लाल शर्ट या जैकेट की ही चोरी करता था, क्योंकि लाल रंग इसे काफी पसंद है। पुलिस के मुताबिक, रवि पर पहले से चोरी के सात मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: छात्रा की कॉपी में टीचर को मिला सुसाइड नोट, लिखी थी भाई की करतूतये भी पढ़ें: छात्रा की कॉपी में टीचर को मिला सुसाइड नोट, लिखी थी भाई की करतूत

Comments
English summary
delhi police arrest wanted thief
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X