दिल्ली: पालतू कुत्ते के भौंकने पर शख्स ने पड़ोसियों पर लोहे की रॉड से किया हमला, वीडियो वायरल
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पश्चिमी विहार में एक शख्स ने अपने पड़ोसी के पालतू कुत्ते के भौंकने पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। कुत्ते के मालिक को रॉड मारकर बेहोश कर दिया। वहीं, युवक के सिर पर भी वार किया, जिससे उसका खून बहने लगा। वहीं, रॉड से कुत्ता भी जख्मी हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लाल रंग की शर्ट वाला शख्स एक कुत्ते के पीछे लोहे की शरिया लेकर दौड़ा चला आया। जहां कुत्ते के मालिक खड़े थे। एक औरत, उसका पति और युवक ने हमलावर को रोकने की कोशिश की तो हमलावर ने उनमें भी लोहे की रॉड मारीं। रॉड लगते ही शख्स वहीं गिर गया। फिर उसके बेटे ने हमलावर को रोकने की कोशिश की तो हमलावर ने उसके भी सिर पर रॉड मारी। जिससे उसके भी माथे से खून बहने लगा।

इस पूरी घटना में तीन लोग और एक कुत्ता घायल हो गए। घटना के बाद पश्चिम विहार के ईस्ट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बयान में कहा, "पीड़त (कुत्ते के मालिक) के बयान पर पश्चिम विहार पूर्वी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।"वीडियो में यह भी दिख रहा है कुत्ता हमलावर शख्स की जांच को काट चुका था, वह उसका जख्म भी दिख रहा है।
बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, घायलों का इलाज चल रहा है।
— Nikhil thakur (@Nikhil__thakur2) July 4, 2022