दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Delhi Metro: मेट्रो में चढ़ने से पहले अब तौलना होगा आपको अपना बैग

Google Oneindia News

Recommended Video

Delhi Metro में अब Luggage लेकर नहीं कर सकेंगे Travel | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दिल्ली में मेट्रो की सवारी करने से पहले अब आपको अपने बैग के वजन का ध्यान रखना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली मेट्रो मार्च महीने से निर्धारित सीमा से ज्यादा वजन ले जाने वाले यात्रियों को सवारी करने से रोकने की तैयारी कर रही है। नई दिल्ली समेत 20 चुनिंदा स्टेशनों के लिए ये व्यवस्था लागू की जा रही है।

दिल्ली मेट्रो में 15 किलो से भारी सामान पर रोक

दिल्ली मेट्रो में 15 किलो से भारी सामान पर रोक

दिल्ली मेट्रो ने हाल ही में एक्स रे स्क्रीनिंग मशीन के साथ यू शेप की मेटल बेरियर मशीन को इंस्टॉल किया है। ये मशीन ओवरसाइज बैग को स्क्रीनिंग मशीन में जाने से रोकेगी। हाल ही में पांच मेट्रो स्टेशन पर ये व्यवस्था लागू की गई है। ये स्टेशन हैं बाराखंबा रोड, आनंद विहार, चांदनी चौक, कश्मीरी गेट और शहादरा।आगामी मार्च महीने से ये व्यवस्था 15 और स्टेशनों पर लागू कर दी जाएगी। ये स्टेशन हैं, आदर्श नगर, आजादरपुर, बदरपुर, बॉटेनिकल गार्डन, चावड़ी बाजार, दिलशाद गार्जन, गोविंदपुरी, हुडा सिटी सेंटर, इंद्रलोक. करोलबाग, लालकिला, नांगलोई, आरके आश्रम मार्ग, रिठाला और नई दिल्ली।

DMRC ने इसे सख्ती से लागू करने की बनाई रणनीति

DMRC ने इसे सख्ती से लागू करने की बनाई रणनीति

डीएमआरसी के प्रवक्ता के अनुसार डीएमआरसी कानून और सीआईएसएफ से मिले इनपुट के आधार पर निर्धारित सीमा के लगेज को सुनिश्चित करने के लिए ये व्यवस्था की जा रही है। डीएमआऱसी कानून के मुताबिक कोई भी यात्री 15 किलो से ज्यादा का लगेज लेकर मेट्रो की सवारी नहीं कर सकता। हालांकि ये नियम मेट्रो की शुरुआत से है लेकिन अब इसे सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है और यात्रियों को इस बारे में जागरुक करने का काम शुरू कर दिया गया है।

यू शेप की मेटल बेरियर मशीन को किया गया है इंस्टॉल

यू शेप की मेटल बेरियर मशीन को किया गया है इंस्टॉल

इस यू शेप मशीन के लगने से सबसे ज्यादा दिक्कत नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां उतरने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा होती है जो अन्य जगह की ट्रेन पकड़ने के लिए भारी लगेज के साथ यात्रा करते हैं। इसके अलावा इंटरचेंज प्वाइंट होने के चलते बहुत से एयरपोर्ट जाने वाले यात्री भी यहां उतरते हैं।

जानिए कैसे लागू किया जाएगा ये नियम

जानिए कैसे लागू किया जाएगा ये नियम

डीएमआरसी के प्रवक्ता के मुताबिक फिलहाल हम इन पांच स्टेशनों पर ऐसे यात्रियों को वापस नहीं कर रहे हैं। ऐसे यात्रियों के लगेज को सुरक्षा बल के जवान फिजिकली चेक कर रहे हैं। हालांकि ऐसे लोगों को आगे की यात्रा के लिए आगाह किया जा रहा है कि वो निर्धारित वजन से ज्यादा का लगेज लेकर ना चलें। प्रवक्ता के मुताबिक यू शेप बैरियर फरवरी या मार्च तक 15 औऱ स्टेशनों पर इंस्टॉल कर दिए जाएंगे। फिलहाल ऐसे यात्रियों को वापस तो नहीं भेजा जाएगा लेकिन उन्हें आगे की यात्रा के लिए आगाह जरूर किया जाएगा।जब ऐसे यात्रियों को मेट्रो में चढ़ने से रोका जाएगा तब टोकन में खर्च किए गए उनके पैंसों को लौटाया जाएगा।

Comments
English summary
Delhi: No metro ride for you if bag above 15kg.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X