Delhi NCR Traffic Alert: दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले लें वैकल्पिक मार्ग, इन मार्ग पर जाने से बचें
Delhi NCR Traffic Alert Today, दिल्ली। 72वें गणतंत्र दिवस पर किसानों के शांतिपूर्ण ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुए बवाल के बाद दिल्ली में आज भी कई रास्ते बंद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को ट्रैफिक अलर्ट जारी करते हुए गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले लोगों को इन रास्तों से बचने की सलाह दी है। अगर आप इन ट्रैफिक अलर्ट को पढ़े बगैर घर से निकलते हैं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।

दरअसल, पश्चिमी यूपी से मंगलवार को ट्रैक्टर परेड में शामिल होने आए किसान रात होने की वजह से लिंक रोड पर ही रुक गए। ऐसे में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन रास्तों से बचने की अपील की है। साथ ही कहा कि दिल्ली जाने के लिए यूपी गेट के बजाय दिलशाद गार्डन बॉर्डर, कौशांबी महाराजपुर बॉर्डर और वजीराबाद रोड का ही इस्तेमाल करें।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को ट्रैफिक अलर्ट जारी करते हुए बताया कि गाजीपुर मंडी, नेशनल हाईवे-9 और नेशनल हाईवे-24 को ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सलाह दी है कि दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों को शाहदरा, करकरी मोर और डीएनडी से निकलें। तो वहीं, आईटीओ से कनॉट प्लेस जाने वाला रास्ता बंद है। इसके अलावा आईटीओ चौराहे से इंडिया गेट जाने वाला रास्ता भी बंद किया गया है।
मिंटो रोड से कनॉट प्लेस जाने वाला रास्ता भी बंद किया गया है। आईटीओ से मंडी हाउस व आईटीओ से इंडिया गेट का रास्ता बंद है। इसके अलावा दिल्ली से गाज़ियाबाद जाने वाले नेशनल हाईवे 9 को बंद कर दिया गया है। नेशनल हाईवे-24 भी सुरक्षा के लिहाज से बंद है। अगर किसी को गाजियाबाद से दिल्ली जाना है तो वो आनंद विहार से दिल्ली जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली मेट्रो के कौन से स्टेशन आज खुले हैं और कौन से बंद, जानिए Delhi Metro Update