दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश, कश्मीर में बर्फबारी से Highway बंद
नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी है तो वहीं आज राजधानी में इंद्र देवता मेहरबान हुए हैं, जिसकी वजह से देश के कई इलाको में हल्की बारिश हुई है, जिसके कारण तापमान में कमी आई है और ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहाना हुआ है। विभाग ने कहा है कि केवल दिल्ली-एनसीआर में ही बारिश के आसार नहीं है बल्कि अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, हरियाणा और यूपी के कई इलाकों में जमकर बादल बरसने के आसार हैं।

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज
मालूम हो कि आईएमडी ने पहले ही कह रखा था कि दिल्ली में होली से पहले आंधी-पानी की आशंका है और इसी वजह से उसने दिल्ली-एनसीआर में अलर्ट जारी किया था। हालांकि होली के बाद एकदम से दिल्ली का पारा चढ़ेगा। केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि हीं पूर्वोत्तर में भी बरसात हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्तिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बारिश हो रही है।

24 मार्च को भारी बारिश का अलर्ट
आपको बता दें कि पहाड़ों पर भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। आज घाटी और हिमाचल की वादियां सफेद बर्फ की चादर से ढंकी हुई हैं तो वहीं जम्मू के रामबन जिले में भारी बारिश के चलते डिग डोल के पास चट्टाने खिसकने के बाद हाईवे को यातायात के लिए बंद करना पड़ा है, जिससे लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं जम्मू-श्रीनगर हाईवे को भी बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने यहां 24 मार्च को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद
जबकि गिलगित बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी 24-25 मार्च तक बारिश होने की आशंका है और इस दौरान तेज हवाएं और ओलावृष्टि संभव है। जबकि बीते 24 घंटों के दौरान एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान, , असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हुई है।

मौसम में बदलाव होली तक जारी रहेगा
जबकि स्काईमेट के मुताबिक इस वक्त राजस्थान के पास एक चक्रवाती संचलन सक्रिय है, जिसका असर कश्मीर और उससे सटे राज्यों पर हो रहा है और इस कारण भारत के कई राज्यों में मेघों के बरसने के आसार बने हुए हैं। विभाग ने कहा है कि दिल्ली, हिमाचल, कश्मीर, उत्तराखंड, एमपी, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भी जोरदार बारिश के आसार हैं। मौसम में ये बदलाव होली तक जारी रहने वाला है, हालांकि इसके बाद एकदम से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी।
यह पढ़ें: सफेद बर्फ की चादर में लिपटा हिमाचल, Weather Updates