दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन आज, जानिए इससे जुड़ी 10 खास बातें

Google Oneindia News

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की जनकपुरी पश्चिम और कालकाजी मंदिर के बीच 24.82 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन का उद्घाटन सोमवार को होगा। इस लाइन के शुरू होने से यात्रियों का काफी राहत मिलेगी। इसके दायरे में हवाई अड्डे का घरेलू टर्मिनल मेट्रो भी आएगा। मजेंटा लाइन के शुरू होने से नोएडा और गुरुग्राम के बीच की यात्रा में कम से कम 30 मिनट की बचत होगी।

Delhi Metros Magenta Line inauguration today, 10 important things to know about

इस लाइन के शुरु होने के बाद डीएमआरसी नेटवर्क की कुल लंबाई 277 किलोमीटर हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शाम 4:30 बजे नेहरू एनक्लेव मेट्रो स्टेशन पर मजेंटा लाइन का उद्धाटन करेंगे।

मजेंटा लाइन से जुडी खास बातें

मजेंटा लाइन से जुडी खास बातें

1. इस लाइन पर नये स्टेशन हौज खास (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली), जनकपुरी पश्चिम (द्वारका-नोएडा/वैशाली) तथा कालका मंदिर स्टेशनों पर इंटरचेंज की सुविधाएं भी होंगी।

2. मंगलवार सुबह छह बजे कालकाजी और जनकपुरी वेस्ट से एक साथ सेवाएं शुरू की जाएंगी। गुरुग्राम से आने वाले यात्री हौज खास से ट्रेन बदलकर नोएडा और दक्षिण दिल्ली की यात्रा कर सकते हैं।

3. नोएडा के रहने वाले लोगों को अब डोमेस्टिक टर्मिनल की सीधी सेवाएं भी मिलेंगी।

16 में से 14 स्टेशन भूमिगत

16 में से 14 स्टेशन भूमिगत

4. इस लाइन पर, जनकपुरी वेस्ट, डबरी मोड़, दशरथपुरी, सदर बाजार, IGI- एयरपोर्ट- टर्मिनल-1, शंकर विहार, मुनिरका, आरके पुरम, हौज खास, आईआईटी, पंचशील पार्क, चिराग दिल्ली, जीके एन्क्लेव और नेहरु एन्क्लेव स्टेशन होंगे।

5. हौज खास स्टेशन पूरे नेटवर्क में सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है और 29 मीटर के साथ इसकी सुरंग पुराने स्टेशन के नीचे है।

6. हौज खास, जनकपुरी पश्चिम तथा कालका मंदिर स्टेशनों पर इंटरचेंज की सुविधाएं भी होंगी। इस लाइन पर 16 स्टेशन हैं जिनमें 14 भूमिगत हैं।

केवल 50 मिनट में नोएडा से गुरुग्राम की यात्रा

केवल 50 मिनट में नोएडा से गुरुग्राम की यात्रा

7. इस कॉरिडोर के चालू होने पर मजेंटा लाइन पर 24 ट्रेनें चलाई जाएंगी, बाद में इसे 26 ट्रेनों तक बढ़ा दिया जाएगा।

8. इसके साथ ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 भी इस मेट्रो से जुड़ जाएगा।

9. जेएनयू, आईआईटी के अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया और ऐमिटी यूनिवर्सिटी,नोएडा इस नए कॉरिडोर के खुलने से मेट्रो नेटवर्क पर जुड़ जाएंगे।

10. इसके अलावा केवल 50 मिनट में नोएडा से गुरुग्राम की यात्रा संभव हो सकेगी। बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी ने 12.64 किमी लम्बे बॅाटानिकल गार्डन-कालकाजी कॉरिडोर का उद्घाटन 25 दिसंबर 2017 को किया था।

Comments
English summary
Delhi Metro's Magenta Line inauguration today, 10 important things to know about
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X