दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Delhi Mayor election : हंगामे की वजह से MCD सदन स्थगित, सिविक सेंटर में भिड़े BJP और AAP पार्षद

आम आदमी पार्टी (आप) ने 4 दिसंबर को हुए दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों में 134 सीटें जीती थीं। भाजपा ने 104 सीटें जीतकर कड़ी टक्कर दी थी और कांग्रेस नौ सीटों पर सिमट गई।

Google Oneindia News
Delhi Mayor election LIVE

Delhi MCD Mayor Election (दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव) Live Updates in Hindi: दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के लिए 6 सदस्यों के लिए आज चुनाव होने हैं। दिल्ली के मेयर पद के लिए तीन नामांकन मिले हैं जिनमें दो आप से और एक भाजपा से है। सिविक सेंटर में मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली थी लेकिन आप पार्षद और भाजपा नेताओं के बीच जारी हंगामे की वजह से MCD सदन स्थगित हो गई। अब अगली तारीख पर बैलेट पेपर के जरिए मेयर और डिप्टी मेयर के लिए चुनाव होगी। मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच है। बहुमत नहीं होने के बावजूद भाजपा ने मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा किया।

दिल्ली मेयर चुनाव के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ

Newest First Oldest First
1:50 PM, 6 Jan

अगर ये लोग शांति से नहीं बैठेंगे तो हम अगली तारीख का इंतजार करेंगे: सत्या शर्मा

दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव: पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा, ''मैंने सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलाने के लिए कई बार अपील की लेकिन हंगामा जारी है। अगर वो शांति से बैठते हैं तो हम शपथ दिलाने के लिए तैयार हैं। अगर ये लोग शांति से नहीं बैठेंगे तो हम अगली तारीख का इंतजार करेंगे।''
1:49 PM, 6 Jan

हंगामे की वजह से MCD सदन स्थगित

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले AAP और भाजपा पार्षदों के बीच हंगामे के चलते MCD सदन स्थगित कर दिया गया है।
1:17 PM, 6 Jan

सिविक सेंटर में हंगामा: बीजेपी और आप पार्षद आपस में भिड़े

दिल्ली मेयर चुनाव से पहले नारेबाजी के बीच बीजेपी और आप पार्षद आपस में भिड़े। सिविक सेंटर में हंगामा पिछले कुछ देर से चल रहा है। अभी तक वोटिंग शुरू नहीं हुई है।
12:50 PM, 6 Jan

जब AAP बहुमत में हैं, तो वे क्यों डरते हैं: मीनाक्षी लेखी

भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ''सारा हंगामा आप नेताओं ने शुरू किया है। इसका कारण यह है कि उन्हें नियमों की जानकारी नहीं है। जब वे बहुमत में हैं, तो वे क्यों डरते हैं? यही काम आप सांसद राज्यसभा में भी करते हैं। उन्हें मतदान की अनुमति देनी चाहिए।''
12:48 PM, 6 Jan

आज गैर कानूनी तरीके से भाजपा की गुंडागर्दी देखने को मिली: AAP पार्षद प्रवीण कुमार

AAP पार्षद प्रवीण कुमार बोले, 'आज गैर कानूनी तरीके से भाजपा की गुंडागर्दी देखने को मिली। सबसे पहले मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जा रहा था। जब हमने इसका विरोध किया और पहले निर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण कराने की मांग की तो हंगामा हो गया। उन्होंने (भाजपा) मेरे ऊपर एक मोमेंटो फेंका।'
12:26 PM, 6 Jan

AAP क्यों डरी हुई है...: मनोज तिवारी

बीजेपी और आप पार्षदों के बीच हुए हंगामे पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ''आप क्यों डरी हुई है... क्या नैतिक रूप से आम आदमी पार्टी हार चुकी है? क्या उनको समझ आ गया है कि उनके पार्षद उनका साथ नहीं देंगे? मेयर चुनने के पहले ही इस तरह का हंगामा, ये निश्चित रूप से दिखाता है कि आम आदमी पार्टी नैतिक रूप से हार चुकी है।''
12:09 PM, 6 Jan

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले सिविक सेंटर में हंगामा हुआ शुरू

दिल्ली मेयर चुनाव से पहले सिविक सेंटर में बीजेपी और आप पार्षद आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
11:31 AM, 6 Jan

आम आदमी पार्टी (आप) के निर्वाचित पार्षद अभी सदन में नहीं पहुंचे हैं
11:30 AM, 6 Jan

AAP ने कांग्रेस के वॉकआउट को लेकर BJP पर 'डील' का आरोप लगाया

आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस और बीजेपी की पोल खुल गई है। बीजेपी ने कांग्रेस को वॉकआउट करने के लिए कहा और कांग्रेस इसके लिए राजी हो गई है। बदले में भाजपा ने एमसीडी कांग्रेस नेता नाजिया दानिश को हज कमेटी का सदस्य बनाया है।''
11:22 AM, 6 Jan

AAP का स्पष्ट एकतरफा बहुमत आने वाला है: AAP विधायक आतिशी

दिल्ली के मेयर चुनावों पर AAP विधायक आतिशी ने कहा, 'AAP को साफ तौर पर एकतरफा बहुमत आने वाला है। दिन के अंत तक AAP मेयर और AAP डिप्टी मेयर बनने जा रहे हैं।'
11:21 AM, 6 Jan

दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव के लिए एमसीडी सिविक सेंटर में चल रही हैं तैयारियां
9:07 AM, 6 Jan

सीक्रेट बैलेट पेपर के जरिए होगा चुनाव

महापौर का चुनाव सीक्रेट बैलेट पेपर के जरिए होगा। पार्षद किसी भी उम्मीदवार को वोट देने के लिए स्वतंत्र होते हैं क्योंकि दलबदल विरोधी कानून इस पर लागू नहीं होता है। महापौर के चुनाव के लिए मतदाताओं में दिल्ली से 250 पार्षद, सात लोकसभा और तीन राज्यसभा सांसद और विधान सभा द्वारा मनोनीत 14 विधायक हैं। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने आप के 13 और भाजपा के एक विधायक को एमसीडी के लिए नामित किया है।
9:05 AM, 6 Jan

महापौर चुनाव के लिए कुल वोट 274 हैं

महापौर चुनाव के लिए कुल वोट 274 हैं। नंबर गेम AAP के पक्ष में है।
9:04 AM, 6 Jan

दिल्ली कांग्रेस मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी

दिल्ली कांग्रेस एमसीडी मेयर चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। एमसीडी हाउस में कांग्रेस के नौ पार्षद हैं जबकि दो अन्य निर्दलीय हैं।
9:03 AM, 6 Jan

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के उम्मीदवार कौन-कौन?

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों की 6 सीटों पर 7 उम्मीदवार हैं। आम आदमी पार्टी ने करावल नगर वार्ड से आमिल मलिक, जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी ,हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर, सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल को उतारा है। भाजपा ने कमलजीत शेहरावत, गजेंद्र दराल और पंकज लूथरा को उम्मीदवार बनाया है।
9:00 AM, 6 Jan

कौन हैं BJP उम्मीदवार

भाजपा ने शालीमार बाग वार्ड की पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर उम्मीदवार बनाया है। वहीं डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बीजेपी ने कमल बागरी को बनाया है।
8:59 AM, 6 Jan

कौन हैं AAP की उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए ईस्ट पटेल नगर वार्ड की पार्षद शैली ओबेरॉय को मैदान में उतारा है। वहीं चितरंजन पार्क वार्ड की पार्षद आशु ठाकुर को बैकअप में रखा है। इसके अलावा आप ने डिप्टी मेयर पद के लिए मोहम्मद इकबाल को उतारा है और बैकअप में जलज कुमार को रखा है।

Comments
English summary
Delhi Mayor election LIVE UPDATE AAP vs BJP in MCD chief of civic body Shelly Oberoi Rekha Gupta
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X