दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

2 साल पहले छिनी जॉब, दिल्ली में स्टेडियम के फ्लड लाइट पोल पर चढ़ा युवक, नियुक्ति पत्र लेकर ही उतरा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में एक युवक अपनी मांग मनवाने के लिए करीब 100 फीट ऊंचे लाइटिंग पोल पर चढ़ गया। लोग उसे नीचे उतारने का यत्न करते रहे, मगर वह नहीं उतरा। पूछे जाने पर उसने अपनी व्यथा सुनाई। उसने कहा कि 2 साल पहले मेरी नौकरी चली गई थी। मैं इसी स्टेडियम में अस्थाई तौर पर चपरासी के पद पर कार्यरत था। मैंने खुद को नौकरी पर रखे जाने और नौकरी को पक्की कराने का कई बार अनुरोध किया, मगर किसी ने साथ नहीं दिया।'

तीन घंटे तक चला ड्रामा

तीन घंटे तक चला ड्रामा

आस-पास मौजूद लोगों ने बताया कि युवक की बात सही है। वह अपनी मांग को लेकर कई बार पहले भी प्रदर्शन कर चुका है। वह अप्रैल माह में भी इस टावर पर चढ़ गया था। भीड़ जुटते देख नौकरी प्रबंधन से जुड़े अधिकारी ने शर्त मान ली। जिसके बाद युवक का करीब तीन घंटे तक चला ड्रामा खत्म हुआ। स्थाई नौकरी का पत्र मिलने पर ही वह युवक पोल से नीचे उतरा।

मुंडका गांव का रहने वाला है जोश लाकड़ा

मुंडका गांव का रहने वाला है जोश लाकड़ा

संवाददाता के अनुसार, युवक की पहचान जोश लाकड़ा के रूप में हुई। वह 39 साल का है। वह मुंडका गांव का रहने वाला है। छत्रसाल स्टेडियम में अस्थाई तौर पर चपरासी के पद पर काम करता था। मंगलवार दोपहर को जब छत्रसाल स्टेडियम में खिलाड़ी अभ्यास कर रहे थे, तभी जोश लाकड़ा चुपचाप पोल पर चढ़ गया। उसे उूपर बैठा देख नीचे मौजूद लोगों ने मॉडल टाउन पुलिस एवं दमकल विभाग को सूचना दी।

परिजन बोले भुखमरी जैसी स्थिति हो गई

परिजन बोले भुखमरी जैसी स्थिति हो गई

जब दमकल की टीम ने जोश को उतारने की कोशिश की तो उसने आत्महत्या की धमकी दी। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त स्टेडियम में ओलंपियन सुशील कुमार पहलवान भी मौजूद थे। पुलिस अधिकारियों ने जोश के परिजनों को भी मौके पर बुला लिया था। परिजनों का कहना था कि बेटे की नौकरी नहीं होने के कारण भुखमरी जैसी स्थिति हो गई है।

'घरवालों ने मेरी शादी कहीं और तय कर दी है', यह बात सुनकर गुस्साई प्रेमिका ने प्रेमी को आग लगा दी'घरवालों ने मेरी शादी कहीं और तय कर दी है', यह बात सुनकर गुस्साई प्रेमिका ने प्रेमी को आग लगा दी

Comments
English summary
delhi: man climbed the chhatrasal stadium light pole for appointment letter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X