दिल्ली में सामने आए कोरोना के 6,028 नए मामले 31 लोगों की मौत, मुंबई में भी मिले 1815 नए केस
नई दिल्ली, 25 जनवरी। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 6,028 नए केस सामने आए, जबकि 31 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस दौरान 9,127 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए। नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 42,010 हो गई है। इस दौरान राजधानी में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट घटकर 10.55 प्रतिशत दर्ज किया गया।

कोरोना की स्थिति में सुधार को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदियों में जल्द ही ढील दी जाएगी। दिल्ली सरकार के एक कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल ने कहा हम नहीं चाहते कि कोरोना की वजह से दिल्लीवासियों की आजीविका प्रभावित हो।
मुंबई में मिले कोरोना के 1815 नए केस
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 1815 नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 10 लोगों की मौत हो गई। बीते 24 घंटे में मुंबई में 753 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए। नए मामलों के साथ मुंबई में एक्टिव केसों की संख्या 22,185 हो गई है।
यह भी पढ़ें: Amazon की महिला कर्मचारी ने शेयर किया यौन उत्पीड़न का वीडियो, कहा- हर शिफ्ट में झेलती हूं लड़कों की ये हरकत
बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामलों में तेज गिरावट दर्ज की गई है। पूरे भारत में मंगलवार को कोरोना के 2,55,874 मामले दर्ज किए गये। जो कि सोमवार को दर्ज किए गए 3,06,064 मामलों से कम थे। वहीं इस दौरान पूरे भारत में कुल मिलाकर 614 मौतें दर्ज की गईं।