दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दिल्ली के उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार को दिया झटका, खारिज किया 1 करोड़ के मुआवजे का प्रस्ताव

उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार की कैबिनेट की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को 6 मार्च को खारिज कर दिया। इसके पीछे उन्होंने वजह बताई कि ग्रेवाल की मौत ड्यूटी के दौरान नहीं हुई थी।

By Brajesh Mishra
Google Oneindia News

नई दिल्ली। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से आए एक प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने वन रैंक वन पेंशन (OROP) की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के जंतर मंतर में आत्महत्या कर ली थी। बीते साल हुई इस घटना में केजरीवाल सरकार ने उसके परिजनों को एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार को दिया झटका, खारिज किया 1 करोड़ के मुआवजे का प्रस्ताव

दिसंबर में पास किया था प्रस्ताव
उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार की कैबिनेट की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को 6 मार्च को खारिज कर दिया। इसके पीछे उन्होंने वजह बताई कि ग्रेवाल की मौत ड्यूटी के दौरान नहीं हुई थी। इसलिए दी जाने वाली रकम सरकार की मौजूदा पॉलिसी के अंतर्गत नहीं आती। केजरीवाल की कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को बीते साल दिसंबर में पास किया था और रामकिशन ग्रेवाल को शहीद का दर्जा दिया था। READ ALSO: CM अखिलेश यादव बोले- यूपी में मोदी ने बीजेपी को उबारा वरना साफ हो जाता सूपड़ा

केजरीवाल ने की पूर्व सैनिक के परिवार से बात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस कदम को सेना-विरोधी करार दिया है। वहीं, ग्रेवाल के बेटे जसवंत ने कहा कि उनके परिवार को कोई चिंता नहीं थी क्योंकि केजरीवाल सरकार ने हमें मुआवजा देने की घोषणा की थी। उसने कहा, 'हमने जब आज दिल्ली के मुख्यमंत्री से बात की तो उन्होंने भरोसा दिया है कि हर तरह से वह हमारी मदद करेंगे। उन्होंने कहा है कि हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमारा पूरा परिवार पांच दिन पहले उनसे मिला था।' READ ALSO: PM मोदी के कार्यक्रम में जबरन उतरवाया गया मुस्लिम महिला का हिजाब

नाराज हो गए केजरीवाल, मोदी को बताया सेना विरोधी
अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल के फैसले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मोदी सरकार खुद सैनिकों को सुविधाएं नहीं दे रही है और उनके प्रयास पर भी रोक लगा रही है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'नरेंद्र मोदी, सैनिक विरोधी। मोदी जी ख़ुद सैनिकों को ढंग का खाना तक नहीं देते, हम मृत सैनिक के परिवार को कुछ दे रहे हैं तो क्यों रोक रहे हैं?'

Comments
English summary
Delhi LG anil baijal rejects rs 1 crore aid to orop suicide victim's family .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X