दिल्ली के एलएनजेपी और जीटीबी अस्पताल में रूटीन सर्जरी बंद, कोरोना की स्थिति को देखते हुए लिया गया फैसला
नई दिल्ली, जनवरी 13। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के दैनिक आंकड़े ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 28867 नए केस सामने आए, जो 20 अप्रैल के बाद सबसे अधिक थे। इससे पहले 20 अप्रैल को ही दिल्ली में सबसे अधिक 28359 केस मिले थे। इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि एलएनजेपी अस्पताल और गुरु तेग बहादुर अस्पताल में नियमित और वैकल्पिक सर्जरी को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 25 फीसदी तक पहुंच गया है।

सफदरजंग अस्पताल में भी कम हुई थी रूटीन सर्जरी
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने सफदरजंग अस्पताल में भी वैकल्पिक सर्जरी को कम करने का फैसला किया था। गुरुवार को सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, "कोरोना की स्थिति को देखते हुए एलएनजेपी और जीटीबी हॉस्पिटल में रूटीन और वैकल्पिक सर्जरी को बंद किया जा रहा है। अगले आदेश तक इन दोनों अस्पतालों में ये सर्जरी बंद रहेंगी।"
In view of COVID19 cases, routine/elective surgeries to be suspended in Lok Nayak Hospital (LNH) and Guru Teg Bahadur Hospital (GTB) hospitals, till further orders: Delhi Govt pic.twitter.com/u3w6sdRi0n
— ANI (@ANI) January 13, 2022
दिल्ली में अस्पताल में भर्ती होने की संख्या कम
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि दिल्ली में भले ही कोरोना के केस बहुत अधिक अधिक सामने आ रहे हो, लेकिन अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने की संख्या बहुत कम है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अस्पताल में भर्ती होने का संकेत है कि चल रही लहर चरम पर है और मामले जल्द ही कम हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: बेकाबू कोरोना: दिल्ली से 28,867 और मुंबई में 13,702 नए संक्रमित मिले