Delhi: सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर लोगों को मिली 10 दिनों की राहत, जागरुकता के लिए शुरू होगा अभियान
नई दिल्ली। 1 जुलाई से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पाबंदी लग गई है। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान है, लेकिन दिल्ली सरकार ने इसके लिए बड़ी राहत दी है। दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिंगल यूज प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के लिए शुरुआत के 10 दिनों में राहत का ऐलान किया है। सरकार ने कहा है कि इसका उल्लघंन करने वालों के खिलाफ शुरुआत के 10 दिनों में नरमी बरती जाएगी।

सरकार ने दी राहत
दिल्ली सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल के लिए शुरुआती 10 दिनों में राहत देने की बात कही है। सरकार ने कहा कि लोगों को विकल्प प्रदान किए बिना ही बैन लगाना हानिकारक साबित हो सकता है। कोरोना, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। ऐसे में एक और बैन से व्यापारियों की मुश्किल बढ़ेगी। ऐसे में सरकार ने 10 दिनों का राहत देने का ऐलान किया है। वहीं 10 दिन के बाद प्लास्टिक बैन नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है।
जागरूकता पर फोकस
सरकार ने कहा है कि दिल्ली में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाएंगे जाएंगे। लोगों को इस प्लास्टिक के खिलाफ जागरुक किया जाएगा। ये जागरूकता अभियान बड़े स्तर पर चलेगा।