ED ने कोर्ट में दिया बयान- 'सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के कारण मैंने अपनी याददाश्त खो दी'
नई दिल्ली। आप सरकार में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन ईडी के छापे के बाद से ही कानूनी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। उनके ठिकाने से लाखों की बेहिसाब दौलत मिली थी। उन पर हवाला से धन जुटाने का भी आरोप है। इस बारे में सवाल किए जाने पर सत्येंद्र जैन ने कहा था कि, "कोविड के कारण मैंने अपनी याददाश्त खो दी। अभी ठीक से कुछ बता नहीं पाउंगा।"

सत्येंद्र जैन के हवाले से यह बात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निचली अदालत को बताई है। जिसमें कहा गया है कि, सत्येंद्र जैन ने खुद यह कहा कि हवाला-दस्तावेजों के बारे में पूछताछ के दौरान उन्होंने कोविड के कारण अपनी याददाश्त खो दी थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने निचली अदालत को बताया है कि सत्येंद्र जैन ने दावा किया था कि पूछताछ के दौरान कोविड के प्रभाव के कारण उनकी याददाश्त चली गई थी।
अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एस वी राजू ने अदालत को बताया कि जैन ने यह दावा तब किया, जब उनके सामने हवाला लेनदेन से धन प्राप्त करने वाले ट्रस्टों की सदस्यता से संबंधित दस्तावेजों को रखा गया। आप के मंत्री छापे के बाद से ही पुलिस की हिरासत में हैं। उनकी हिरासत सोमवार, 13 जून तक बढ़ा दी गई थी। उसके बाद जैन की जमानत पर आज यानी कि मंगलवार 14 जून को सुनवाई होनी थी।