दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मोमोज खाने की जिद कर रहा था बच्चा, पिता ने नहर में फेंक कर कर दी हत्या

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में एक बेरहम पिता की करतूत सामने आई है। पिता ने अपने 6 साल के बेटे की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसका बेटा मोमोज खाने की जिद कर रहा था। ये हैरान कर देने वाला मामला दिल्ली के जैतपुर इलाके का है, जहां शराब के नशे में चूर पिता ने अपने बेटे को नहर में फेंककर उसकी जिंदगी छीन ली। बच्चे का कसूर बस इतना था कि वो मोमोज खाने की जिद कर रहा था। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

 मोमोज खाने की जिद कर रहा था बच्चा

मोमोज खाने की जिद कर रहा था बच्चा

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना 26 मई की है। 31 साल का संजय अल्वी अपने परिवार के साथ मदनपुर खादर में रहता है। शनिवार को संजय ने खूब शराब पी रखी थी। नशे की हालत में ही वो अपने बेटे के साथ खादर पुलिया के पास गया था। 6 साल का अयान उसके साथ था। अयान ने पिता के सामने मोमोज खाने की जिद कर दी। संजय ने इंकार किया तो वो रोने लगा और मोमोज खाने की जिद करने लगा।

 गुस्से में आकर बच्चे को नहर में फेंका

गुस्से में आकर बच्चे को नहर में फेंका

संजय नशे में थे। बच्चे के रोने पर उसे इतना गुस्सा आया कि उसने अपने 6 साल के छोटे बच्चे को उठाकर पुलिया से नहर में फेंक दिया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे बच्चे को नहर में फेंकते देख दिया। लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने फौरन ही बच्चे की तलाश शुरू कर दी, लेकिन बच्चे का शव 24 घंटे बाद मिला।

 हत्या का केस दर्ज

हत्या का केस दर्ज

पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक संजय रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। संजय की नशे की आदत की वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई । संजय अपने 3 बच्चों के साथ दिल्ली में रहता है।

Comments
English summary
nnoyed by the incessant crying of his six-year-old son who was demanding ‘momos’, a 31-year-old man allegedly threw the child in Agra Canal on Saturday night.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X