'बहुत खराब' कैटेगरी में पहुंची दिल्ली की हवा, IMD ने बताया अगले 4 दिनों के मौसम का हाल
नई दिल्ली, 15 जनवरी: कोरोना वायरस महामारी के बीच देश की राजधानी दिल्ली वायु प्रदूषण की भी मार झेल रही है। वायु प्रदूषण की निगरानी करने वाली सरकारी संस्था 'सफर' के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 399 दर्ज किया गया, जिसके तहत राजधानी की हवा 'बहुत खराब' कैटेगरी में है। इसके साथ ही दिल्ली में सुबह 7 बजे नमी का स्तर 93 फीसदी रिकॉर्ड किया गया, जिसकी वजह से प्रदूषण के भारी कणों का बिखराव नहीं हो पा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार इस सीजन का सबसे लंबा धुंध भरा दिन था और शनिवार को भी हालात कुछ इसी तरह के रहने वाले हैं।

आपको बता दें कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को 'अच्छी हवा' के तौर पर दर्ज किया जाता है। इसके अलावा 51 से 100 के बीच एक्यूआई 'संतोषजनक हवा', 101 से 200 के बीच 'मध्यम स्तर की हवा', 201 से 300 के बीच 'खराब हवा', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब हवा' और 401 से 500 के बीच की स्थित 'गंभीर' कैटेगरी में दर्ज की जाती है। दिल्ली में दिवाली के बाद से ही वायु की गुणवत्ता ठीक नहीं है। बीते दिनों इसे मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई थी और दिल्ली में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए थे।
अगले चार दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम का हाल- IMD
मौसम विभाग ने बताया, 'शुक्रवार को दिल्ली में उत्तर पश्चिम से 8 से 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दोपहर तक हल्की हवा चली और साथ ही धूप ना होने के कारण काफी ठंड भरा दिन रहा। दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में शुक्रवार सुबह घने कोहरे की परत और दिन में मध्यम कोहरे की परत छाई रही, जिसकी वजह से सूरज की रोशनी सतह पर नहीं पहुंच सकी। शनिवार सहित अगले चार दिनों तक देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल ऐसा ही रहेगा और धुंध बनी रहेगी।'
ये भी पढ़ें- पंजाब में शीतलहर: लगातार गिर रहा पारा, मौसम विभाग ने बताई- कल से 20 जनवरी तक बारिश