एल्कॉन पब्लिक स्कूल छात्रा आत्महत्या मामला में आरोपी टीचरों का नया दावा
नई दिल्ली। दिल्ली के एल्कॉन पब्लिक स्कूल में नवीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षकों ने कहा है कि छात्रा की सुसाइड को लेकर उनके बारे में जो कहा जा रहा है, वो गलत हैं। दोनों आरोपी शिक्षकों ने अपनी सफाई पेश करते हुए तमाम आरोपों को सिरे से नकारा है। उन दोनों का कहना है कि उन्होंने कभी भी लड़की का शोषण नहीं किया। नोएडा की रहने वाली छात्रा के आत्महत्या के पीछे स्कूल के दो अध्यापकों के शोषण को वजह बताया जा रहा है।

लड़की पढ़ाई में कमजोर थी
आरोपी शिक्षकों का कहना है कि किसी छात्रा के यौन शोषण की बात वो सोच भी नहीं सकते। इनका कहना है कि छात्रा पढ़ने में कमजोर थी, जिस वजह वो फेल हुई। इसका कोई ओर एंगल नहीं है। आरोपी टीचर का कहना है कि उस पर लड़की को देश हंसने का आरोप भी गलत है क्योंकि उस वक्त उसकी ड्यूटी वहां थी ही नहीं।

हम पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दे चुके
इस मामले में ही एक और आरोपी शिक्षिका का कहना है कि वह इन आरोपों से सदमे में है। उससे पुलिस ने पूछताछ की है और उसने तमाम दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दी है। इस मामले में स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि जिन टीचर पर आरोप लगाया गया है उसमे से एक महिला टीचर हैं। आखिरकार वह ऐसा क्यों करेंगी। बाकी के टीचर यहां 25 सालों से पढ़ा रहे हैं और हमे उनके खिलाफ आजतक कभी भी इस तरह की शिकायत नहीं मिली है।

ये हैं छात्रा के परिवार के आरोप
छात्रा के परिवार का आरोप है कि स्कूल के टीचर ने उसके साथ शोषण किया जिससे तंग आकर छात्रा ने आत्महत्या की है। छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें बताया था कि एसएसटी के टीचर ने उनकी बेटी को गलत तरीके से छुआ था, लेकिन मैंने उससे कहा था कि ऐसा नहीं हो सकता है क्योंकि मैं खुद एक टीचर हूं, उसे कोई गलतफहमी हुई होगी। मेरी बेटी ने कहा था कि वह इस बात को लेकर परेशान है कि कहीं वह उसे फेल नहीं कर दें, आखिरकार एसएसटी में मेरी बेटी फेल हो गई और स्कूल ने मेरी बेटी को मार दिया।
एल्कॉन सुसाइड मामला: लड़की के परिजनों ने NH-24 पर लगाया 9 किमी लंबा जाम
अधिक दिल्ली समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!