दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'तहखाने में चल रहा था सेक्स रैकेट, बटन से खुलते थे दरवाजे', स्वाति मालीवाल ने शेयर किया नया Video

Google Oneindia News

दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने देश की राजधानी में चल रहे स्पा सेंटर्स के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है। मंगलवार को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बुराड़ी स्थित एक स्पा सेंटर '18Plus Beauty Temple' पर छापा मारा। जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई। दरअसल दिल्ली महिला आयोग में एक शिकायत आई थी जिसमें एक वेबसाइट के बारे में बताया गया था कि बुराड़ी में एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। वेबसाइट पर लड़कियों के फोटो और रेट डाल रखे थे।

क्राइम बांच ने दिया साथ

क्राइम बांच ने दिया साथ

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल का कहना है कि उनको जैसे ही ये बात पता चली तो उन्होंने इसके बारे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से बात की। स्वाति मालीवाल अपनी टीम और पुलिस के साथ बुराड़ी स्थित ‘18 प्लस ब्यूटी टैंपल' स्पा पहुंची। पुलिस का एक ऑफिसर और डीसीडब्ल्यू का स्टाफ पहले कस्टमर बनकर स्पा में घुसा। इसके बाद डीसीडब्ल्यू की पूरी टीम और पुलिस की पूरी टीम स्पा सेंटर पर पहुंचे। उनको वहां लड़कियों की फोटो और सेक्स के लिए रेट स्क्रीन पर दिखाया गया। तभी डीसीडब्ल्यू की पूरी टीम और क्राइम ब्रांच की पूरी टीम स्पा सेंटर पर पहुंची। उन्होंने सभी कमरों का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें:- कैब का इंतजार कर रही महिला के सामने ऑटो र‍िक्शा ड्राइवर करने लगा गंदी हरकत, फिर...ये भी पढ़ें:- कैब का इंतजार कर रही महिला के सामने ऑटो र‍िक्शा ड्राइवर करने लगा गंदी हरकत, फिर...

वेबसाइट पर युवतियों के फोटो और स्पा में मैन्यू कार्ड

वेबसाइट पर युवतियों के फोटो और स्पा में मैन्यू कार्ड

छापे के दौरान पता चला कि स्पा सेंटर ने अपनी वेबसाइट बना रखी है। वेबसाइट पर युवतियों के फोटो के अलावा उनके साथ समय बिताने की रेट भी दे रखी है। इसके साथ ही स्पा सेंटर में आने वाले हर ग्राहक को एक मैन्यू कार्ड दिया जाता है और उसमें दिए गए विकल्पों को चुनने के बाद उसी हिसाब से रुपये देने होते हैं। रेट कार्ड पर मिलने वाली सर्विस के बारे में विस्तृत तौर पर बताया भी गया है। जब महिला आयोग ने जगह का निरीक्षण कराया तो पता चला कि बहुत बड़ा रैकट है और स्पा में बाउंसर और तहख़ाने हैं।

छोटे-छोटे बने हुए थे तहखाने

छोटे-छोटे बने हुए थे तहखाने

वहां तीन फ्लोर पर छोटे-छोटे तहखाने जैसे कमरे बने मिले, जहां पर बिस्तर थे। वहां से कंडोम और अश्लील मेनू कार्ड मिले। तीन लड़कों ने बताया कि वे कस्टमर हैं और वहां सेक्स रैकट चल रहा है। वहां पर बड़े लोहे के गेट हैं जिन्हें बटन द्वारा खोला जाता है। चार लड़कियां तीन कस्टमर और इस रैकेट को चलाने वाले तीन व्यक्तियों को पुलिस कर्मी स्थानीय थाने ले गए।

इसकी और भी शाखाएं हैं

इसकी और भी शाखाएं हैं

स्पा में आपत्तिजनक सामान मिला, जैसे कि मेन्यू कार्ड, जिसमें गंदी अश्लील सर्विस जैसे सेक्स हर पोज़िशन में किए जाने की बात थी। यह भी स्थानीय पुलिस द्वारा CCTV फुटेज के साथ ज़ब्त किए गए। यह जगह सेक्स रैकेट और वैश्यावृति के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। पता चला है कि इसकी और भी शाखाएं हैं। बुराड़ी पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर रही है। वहीं, दिल्ली महिला आयोग चीफ़ ने फिर से स्पा रूपी सेक्स रैकट बंद करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने इस केस में सख़्त कार्रवाई की मांग की है और क्राइम ब्रांच की मदद के लिए उनका धन्यवाद किया है।

ये भी पढ़ें:- रात भर पति के शव के साथ सोई रही पत्नी, सच्चाई पता चलने पर किसी को नहीं हुआ विश्वासये भी पढ़ें:- रात भर पति के शव के साथ सोई रही पत्नी, सच्चाई पता चलने पर किसी को नहीं हुआ विश्वास

Comments
English summary
dcw chief swati maliwal now raided spa centers in buradi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X