Covid19: दिल्लीवासियों के लिए आई राहत भरी खबर, कोरोना मामलों में आज आ सकती है भारी गिरावट
नई दिल्ली,17 जनवरी: नए साल की शुरुआत के साथ ही राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण ने ऐसी रफ्तार पकड़ी थी कि रोजाना के केस 28 हजार तक पहुंच गए थे। ऐसे में वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू के बीज आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने थोड़ी राहत भरी खबर दी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज दिल्ली में 14,000 से लेकर 15,000 तक कोरोना के नए मामले सामने आ सकते हैं। बता दें कि रविवार को राजधानी में 18 हजार 286 मामले दर्ज किए गए थे।
Delhi to report around 14,000-15,000 cases today, much less than y'day. Around 2.85cr doses have been administered in Delhi; 100% eligible population inoculated with 1st dose, 80% with 2nd dose, & 1.28 lakh people received precautionary dose: Delhi Health Minister Satyendar Jain pic.twitter.com/azwOgxHI8z
— ANI (@ANI) January 17, 2022
13 जनवरी को आए थे 28 हजार से अधिक मामले
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में तेजी से कोरोना मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। आज से करीब 4 दिन पहले यानी कि 13 जनवरी को दिल्ली में 28,867 कोरोना के मामले सामन आए थे। ऐसे में अब 13 तारीख के बाद लगातार मामलो में गिरावट दर्ज की जा रही है। जो दिल्लीवासियों के लिए राहतभरी खबर है।
1 लाख 28 हजार से अधिक लोगों को लगी प्रीकॉशन डोज
कोरोना के संक्रमण की तेजी के बाद देश में वक्सीन की प्रीकॉशन डोज की शुरुआत हुई थी। अबतक दिल्ली में 1,28000 लोगों को वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगचुकी है। इसके साथ ही दिल्ली में 100 प्रतिशत योग्य लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लग गई है।
देश में कोरोना का कहर
देश मेें भी कोरोना वायरस का तांडव बरकरार है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 58 हजार 089 नए केस दर्ज किए गए हैं। देश में इस दौरान कोविड-19 से 385 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में कोरोना से 1 लाख 51 हजार 740 मरीज ठीक हो गए हैं। हालांकि देश में आज सोमवार कल (रविवार) से 13,113 कम मामले आए हैं। रविवार को देश में कोरोना वायरस के 2 लाख 71 हजार 202 मामले आए थे।
यह भी पढ़ें : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली को लिया निशाने पर, बोले- इससे सटे जिलों में हुआ कोरोना बेकाबू