राहुल गांधी ने कहा- झूठ और दुष्प्रचार ही भाजपा-RSS की नींव, कांग्रेस भारत जोड़ने का काम करती रहेगी
नई दिल्ली। भारत की सबसे पुरानी सियासी पार्टी कांग्रेस के सुप्रीमो रह चुके राहुल गांधी ने मौजूदा सत्ताधारी दल भाजपा पर तल्ख टिप्पणी की। राहुल गांधी ने कहा कि, "झूठ और दुष्प्रचार ही भाजपा तथा आरएसएस की नींव है। इनका इतिहास पूरा देश जानता है। ये देश को नफ़रत की आग में झोंक कर अपने हाथ सेकते हैं।"

राहुल
गांधी
ने
ट्वीट
कर
कहा
कि,
"हमारी
पार्टी
लोगों
को
जोड़ने
का
काम
करती
है।
झूठ
और
दुष्प्रचार
तो
भाजपा-RSS
की
नींव
है।
मैं
कहूंगा
कि,
ये
देशद्रोही
चाहे
जितना
तोड़ने
का
काम
कर
लें,
मेरी
पार्टी
कांग्रेस
उससे
ज़्यादा
भारत
जोड़ने
का
काम
करती
रहेगी।"
कुछ
दिन
पहले
भी
राहुल
ने
इसी
तरह
भाजपा
पर
तीखी
टिप्पणियां
की
थीं।
उनका
ताजा
बयान
तब
आया
है
जबकि
एक
न्यूज
चैनल
पर
उनके
वायनाड
से
संबंधित
बयान
को
उदयपुर
की
आतंकी
कृत्य
पर
दिया
हुआ
बता
दिया
गया।
उसके
बाद
वीडियो
क्लिप
आने
पर
उस
चैनल
की
ओर
से
माफी
भी
मांगी
गई
है।
राहुल
का
बीजेपी
पर
तीखा
हमला,
कहा-देश
में
नफरती
माहौल
के
लिए
मोदी-शाह
जिम्मेदार

राहुल
गांधी
की
तारीफ
करते
हुए
छत्तीसगढ़
कांग्रेस
की
महिला
प्रवक्ता
ने
सत्यमेव
जयते!
कहा।
शकुंतला
साहू
ने
ट्वीट
किया,
"झूठ
कितना
भी
जोर
से
बोला
जाए,
वह
सत्य
की
जगह
कभी
नहीं
ले
सकता।"
राहुल
गांधी
वर्तमान
में
केरल
के
वायनाड
से
सांसद
हैं
और
उनकी
मां
कांग्रेस
सुप्रीमो
हैं।