गीतांजलि श्री को बुकर पुरस्कार मिलने पर सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दी बधाई
नई दिल्ली, 27 मई: साहित्य के क्षेत्र में भारत को उस वक्त एक बड़ी उपलब्धि मिली, जब लेखिका गीतांजलि श्री को उनके हिंदी उपन्यास 'टॉम्ब ऑफ सैंड' के लिए प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार मिला। गीतांजलि श्री की इस उपलब्धि पर देशभर से उन्हें बधाई संदेश मिले और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि बुकर पुरस्कार हासिल करने वाली गीतांजलि श्री पहली भारतीय हिंदी लेखिका हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर गीतांजलि श्री को बधाई देते हुए लिखा, 'हिंदी भाषा एवं साहित्य के लिए ये गौरव का पल है। हिंदी रचना 'रेत-समाधि' के लिए प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार मिलने पर लेखिका गीतांजलि श्री जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।' वहीं डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज भारत के लिए एक बेहद गर्वपूर्ण दिन है। प्रतिष्ठित बुकर पुरस्कार जीतकर श्रीमती गीतांजलि श्री ने हिंदी साहित्य का नाम विश्वस्तर पर रौशन किया है, और देश के साहित्यकारों के लिए एक नई मिसाल खड़ी की है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हम सबको बहुत नाज है।'
'कभी सपने में भी नहीं सोचा था'
आपको बता दें कि बुकर पुरस्कार मिलने पर गुरुवार को लंदन में आयोजित समारोह में लेखिका गीतांजली श्री ने कहा कि वो इस सम्मान को पाकर पूरी तरह से अभिभूत हैं। अपने संबोधन में गीतांजली श्री ने कहा, 'मैंने कभी बुकर पुरस्कार का सपना नहीं देखा था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस उपलब्धि को हासिल कर सकती हूं। ये कितनी बड़ी पहचान है मेरे लिए, मैं बहुत हैरान हूं, खुश हूं, अपने आप को सम्मानित महसूस कर रही हूं और बहुत बहुत आभारी हूं।'