दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

करणी सेना पर केजरीवाल का हमला, भगवान राम होते तो इन्हें रावण जैसी सजा देते

Arvind kejriwal republic day speech in delhi react karni sena voilence

By Rizwan
Google Oneindia News

Recommended Video

Gurugram School Bus पर हमले से दुखी Arvind Kejriwal, Karni Sena को खूब सुनाया | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। बुधवार को गुरुग्राम में करणी सेना के स्कूली बच्चों पर हमले की दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह के हमले सहन नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विरोध अपनी जगह लेकिन बच्चों को कोई छूए भी ये बर्दाश्त नहीं होगा। छत्रसाल स्टेडियम में राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में बोलते हुए केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि बच्चों पर हमले की घटना की जानकारी होने पर मैं इतना परेशान हूं कि रातभर सो नहीं पाया हूं।

 राम होते तो इन्हें रावण जैसी सजा देते

राम होते तो इन्हें रावण जैसी सजा देते

केजरीवाल ने कहा कि ये भारत की धरती, बड़े-बड़े महानुभावों की धरती है, इस जमीन पर राम और नानक पैदा हुए हैं लेकिन आज ये सब देखकर वो रो रहे होंगे कि मासूम बच्चों पर पत्थर फेंके जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि मैं भी हिन्दू हूं, भगवान राम का भक्त हूं, मैं पूछना चाहता हूं कि अगर भगवान राम जिंदा होते तो वो क्या सजा देते इन लोगो को? भगवान राम ने जो सजा रावण को दी उससे भी कठोर सजा वो इन लोगो को देते। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुड़गांव में बच्चो पर हमले की वीडियो देख कर मुझे नींद नहीं आई यह हमारे लिए डूब मरने वाली बात है कि हम बच्चों को सुरक्षा नहीं दे सकते।

बच्चों की जान की कीमत पर राजनीति ना करें: केजरीवाल

बच्चों की जान की कीमत पर राजनीति ना करें: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि मैं सभी राजनीतिक दलों से हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि चाहे जो करें लेकिन बच्चों की सुरक्षा को दांव पर लगाकर राजनीति ना करें। इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा 'अपने सभी बच्चों से अपील करता हूं कि आपसे जब भी कोई पूछे कि बड़े हो कर क्या बोनोगे तो कहना - एक अच्छा इंसान, एक अच्छा नागरिक और अच्छा देशभक्त' वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने भी गुरुग्राम की घटना की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'आपकी पार्टी के लोग 'पावर ऑफ पत्थर' से स्कूली बच्चों का सिर फोड़ने में लगे हैं। उनकी इस हरकत ने लाखों ऐसे माता पिताओं की नींद उड़ा दी है, जिनके बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं। उन बच्चों को रात में नींद नहीं आई होगी, जिनकी स्कूल बस पर पत्थर पड़ा'

 गुरुग्राम में बुधवार को हुआ स्कूली बस पर पथराव

गुरुग्राम में बुधवार को हुआ स्कूली बस पर पथराव

फिल्म 'पद्मावत' को लेकर लगातार हंगामा जारी है। बुधवार को दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में फिल्म के खिलाफ कुछ असमाजिक तत्वों ने जमकर बवाल किया। उन्होंने एक स्कूली बस पर पथराव किया, इससे बच्चे सहम गए. देर तक बच्चे बस के फर्श पर डरे सहमें बैठे रहे। हंगामे की खबर केवल हरियाणा के गुरुग्राम से ही नहीं आई है। उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी प्रदर्शनकारियों ने एक मॉल में तोड़फोड़ की है।

पद्मावत पर हिंसा को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ठहराया 'जायज', बोले-'जब चीजें सहमति से नहीं होती हैं तो गड़बड़ होती है'पद्मावत पर हिंसा को केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ठहराया 'जायज', बोले-'जब चीजें सहमति से नहीं होती हैं तो गड़बड़ होती है'

Comments
English summary
Arvind kejriwal republic day speech in delhi react karni sena violence in gurugram school bus attack
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X