AAP से इस्तीफे के बाद बीजेपी में शामिल हुए कर्नल अजय कोठियाल, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता
देहरादून, मई 24। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट रहे कर्नल अजय कोठियाल ने भारतीय जनता पार्टी ज्वॉइन कर ली है। मंगलवार को देहरादून में पार्टी मुख्यालय पर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। इस दौरान सीएम ने कर्नल कोठियाल को पुष्प भेंट कर पार्टी में उनका स्वागत किया। आपको बता दें कि कर्नल कोठियाल ने पिछले हफ्ते ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे के बाद से ही उनके बीजेपी में आने की अटकलें लगना शुरू हो गई थीं।

13 महीने में ही AAP से निकल गए कर्नल कोठियाल
आपको बता दें कि कर्नल अजय कोठियाल ने पिछले बुधवार को आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा अरविंद केजरीवाल को भेजा था। अपने इस्तीफे की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा था कि मैंने अपना त्यागपत्र पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्द्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों को ध्यान में रखते हुए दिया है। अजय कोठियाल 19 अप्रैल 2021 को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। 13 महीने बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आप ने उन्हें अपना सीएम उम्मीदवार घोषित किया था।